Union Budget 2025: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को बताया विकसित भारत का संकल्प, जानें क्या बोले विपक्षी?

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना आठवां बजट पेश किया. इस बजट को जहां सत्ता पक्ष विकसित भारत का संकल्प बता रहा है तो वहीं विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Reaction on Budget

बजट पर क्या बोले राजनेता? Photograph: (ANI)

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया. वहीं वित्त मंत्री का ये आठवां बजट था. वित्त मंत्री ने इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया. इसके साथ ही 36 जीवन रक्षक दवाईओं पर भी टैक्स को हटाने का ऐलान किया. बजट भाषण समाप्त होने के बाद संसद की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर पक्ष और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रया आने लगी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बजट को विकसित भारत का संकल्प बताया है तो वहीं विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है. चलिए जानते हैं बजट पर किसने क्या कहा?

Advertisment

पूर्व पीएम देवगौड़ा ने किया बजट का स्वागत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए बजट का पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों को लाभ देने के लिए कई अच्छे कदम उठाए हैं. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ें: Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें

ये बजट विकसित भारत का संकल्प- केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ये बजट एक विकसित भारत का बजट है, ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प एक नया ऊर्जावान सपने को साकार करने का बजट है. जिसमें हर क्षेत्र कृषि हो, निर्माण हो, सर्विस हो या बुनियादी ढाचा हो, इनोवेशन हो, कृषि क्षेत्र हो, यूरिया से लेकर एक-एक चाहे बीज की बात हो या नदियों को जोड़ने की बात हो, पूरी तरह से अध्यन करके एक नया मानचित्र तैयार किया गया है.

साकार हो रहा विकसित भारत का विजन- पुष्कर सिंह धामी

वहीं इस बजट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो ट्वीट किया. धामी ने एक ट्वीट में कहा कि, ये बजट मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है और 12 लाख रुपये तक की इनकर को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. धामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित हो रहा है और विकास को तेजी मिल रही है. जिससे विकसित भारत का विजन साकार होगा और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे.

विपक्ष ने उठाए सवाल

वहीं वित्त मंत्री के इस बजट पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि, यह बहुत निराशाजनक बजट है. बजट ऐसा लगता है, दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह के बजट की योजना बनाई गई है. 12 लाख की इनकम तक टैक्स में छूट के सवाल पर मारन ने कहा कि, 12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देने के एलान के बाद उन्होंने कहा कि 8-12 लाख रुपये के लिए 10% का स्लैब है, जो बहुत भ्रमित करने वाला है. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक कर में छूट देने पर उन्हें इसका सीधे तौर पर दावा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health Budget 2025: इस बार हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान

वहीं कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा कि, बजट में जब हम उन राज्यों के बारे में बात करते हैं जिन्हें उन्होंने दिया है तो हमने देखा है कि बिहार को बहुत अधिक महत्व दिया गया है, जबकि तेलंगाना जैसे राज्यों को भी उम्मीद थी लेकिन उन्हें बजट में महत्व नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

बजट पर क्या बोले आप सांसद संजय सिंह?

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, छोटे व्यापारियों से इससे क्या लाभ हो रहा है, उनकी 12 लाख की आमदनी पर टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई. आप सांसद ने कहा कि केजरीवाल जी पूछा था कि जो कर्जे माफ किए गए थे उसकी वसूली करेंगे तो देश में जीएसटी और इनकम टैक्स की दरें आधी की जा सकती हैं. जिससे देश के मिडिल क्लास और आम आदमी को राहत मिल सकती है.

Jyotiraditya Scindhia budget 2025 Opposition parties Union Budget 2025 nirmala-sitharaman
      
Advertisment