Uma Bharti on Malegaon Blast: महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमाके मामले में एनआईए कोर्ट की ओर से सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया. इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस केस में भगवा आतंकवाद की जो बात कही गई थी, वह पूरी तरह एक साजिश थी और इसके लिए कांग्रेस नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए.
सोची-समझी साजिश थी- उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सातों आरोपियों को बरी करने के बाद यह साफ हो गया है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की सोची-समझी योजना थी, जिसके तहत हिंदू समाज को आतंकवादी के रूप में पेश करने की कोशिश की गई थी.
उन्होंने कहा, 'यह केवल साध्वी प्रज्ञा या कर्नल पुरोहित की नहीं, बल्कि हम सबकी रिहाई है. पिछले 17 वर्षों से हम सब एक मानसिक जेल में थे, जो अब जाकर टूटी है. कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन आरोपियों के खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं था.'
हिंदुओं को कलंकित करने की कोशिश की गई
उमा भारती ने आगे कहा कि इस केस के जरिए कांग्रेस ने मुसलमानों में डर पैदा कर उन्हें अपने पक्ष में वोट दिलाने की रणनीति बनाई थी. उन्होंने दावा किया कि साध्वी प्रज्ञा को जिन अमानवीय यातनाओं से गुजरना पड़ा, वह बेहद शर्मनाक है और इसकी जिम्मेदार तत्कालीन कांग्रेस सरकार है. उन्होंने कहा, 'हिंदुओं को कलंकित करने की कोशिश की गई थी, यह एक गहरी साजिश थी. आज जब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, तो कांग्रेस नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.'
एनआईए कोर्ट के फैसले में यह भी कहा गया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि उनका इस धमाके से कोई संबंध था. कोर्ट के अनुसार, जांच में कई खामियां थीं और सबूतों की कमी के कारण यह फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें: Crime: पांच फौजियों ने फर्जी NIA अधिकारी बनकर दो दोस्तों को किया किडनैप, परिवार से 3 करोड़, ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: सांसद Pragya Thakur हुईं Corona संक्रमित, MP में फिर बढ़ने लगा Corona का ग्राफ