/newsnation/media/media_files/2025/08/30/uma-bharati-former-union-minister-2025-08-30-12-50-49.jpg)
बीजेपी नेता उमा भारती Photograph: (Social Media)
Uma Bharati: उमा भारती ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया. हालांकि चुनाव लड़के के बारे में उन्होंने अपनी परेशानी भी बताई. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी उनके एक बयान को लेकर भी निशाना साधा.
चुनावी मैदान में उतरेंगी उमा भारती, खुद किया एलान
एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि, वह फिर से चुनावी मैदान में उतरना पसंद करेंगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तो वह 65 साल की भी नहीं हुई हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे तभी चुनाव लड़ेगी जब वो इसके लिए तैयार होंगी. उमा भारती ने कहा कि इस वक्त उनके लिए चुनाव लड़ना एक बाधा होगी.
उमा भारती ने अपनी इस कमजोरी का किया जिक्र
बीजेपी नेता उमा भारती ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं. हालांकि अभी ये एक बाधा होगी.' उन्होंने कहा कि, "मेरी एक कमजोरी है. मैं अपनी प्रतिबद्धता के प्रति बहुत ही ईमानदार हूं." उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी संसदीय सीट से लड़ती हूं, तो मेरा पूरा वक्त और ध्यान लोगों के लिए समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें कोई परेशानी न हो. ऐसे में अगर कुछ हुआ तो मैं खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानूंगी और अपने आप को दोषी मानूंगी.
मेरे पास जनता की शक्ति- उमा भारती
इंटरव्यू के दौरान उमा भारती ने कहा कि, 'मैं अपने साफ लक्ष्यों और दृढ़ संकल्प वाली इंसान हूं.' उन्होंने कहा कि, अगर चुनाव लड़ने से मेरा ये लक्ष्य पूरा होता है तो मैं चुनाव लड़ूंगी; अगर नहीं होती तो नहीं लडूंगी. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि मैं अपने आप में बहुत शक्तिशाली इंसान हूं. सत्ता हासिल करने के लिए मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना ताकत के भी ताकतवर होते हैं. उमा भारती ने कहा कि मेरे पास जनता की ताकत है. उसने मुझे साहस दिया है. जो मेरे लिए बहुत उपयोगी है.
MP कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी पर साधा निशाना
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कहा कि, वे बहुत गैर जिम्मेदाराना तरीके से टिप्पणी करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जीतू पटवारी पर उनके उस बयान के लिए भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में महिलाएं अधिक शराब पीती हैं. पटवारी के इस बयान पर उमा भारती ने कहा कि, ऐसे लगता है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे क्या बोल रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे यहां एक बड़ा आदिवासी इलाका है. जहां शराब पीने के मामले में महिलाओं और पुरुषों में कोई भेदभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि वे लोग जो पीते हैं वह ऑर्गेनिक होता है. जिसे महुआ के फल से तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि उसमें मिलावट होती है या नहीं लेकिन वे स्वस्थ रहते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि बड़ी बात यह है कि शराब पीने के बाद कोई भी आदिवासी अनैतिक काम नहीं करता और ना ही किसी लड़की को परेशान और हिंसा करता है.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun के घर पसरा मातम, एक्टर के करीबी का निधन
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Cloudburst Live: रामबन में अब तक पांच लोगों की मौत, तेज बहाव में बहे कई मकान