/newsnation/media/media_files/2025/08/30/allu-arjun-grandmother-passes-away-at-94-actor-arrives-in-hyderabad-for-last-rites-2025-08-30-12-19-20.jpg)
Allu Arjun Grandmother Passes Away
Allu Arjun Grandmother Passes Away: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आपको बता दें कि एक्टर की दादी अल्लू कनकरत्नम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जो दिग्गज एक्टर अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थीं. उन्होंने शनिवार सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि एक्टर की दादी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं.
आज ही होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू कनकरत्नम का निधन शनिवार तड़के 1:45 बजे उनके हैदराबाद स्थित निवास पर वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि चिरंजीवी इस वक्त अल्लू के साथ हैं और अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हैं. वहीं, पवन कल्याण और नागा बाबू विशाखापट्टनम में एक पब्लिक इवेंट के लिए गए हुए हैं. वो कल परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि देंगे.
चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं अल्लू अर्जुन की दादी के निधन से परिवार और शुभचिंतकों में गहरा शोक है, फैंस और इंडस्ट्री वर्ल्ड के सहयोगियों की ओर से संवेदनाएं आ रही हैं. इसके साथ ही तेलुगु एक्टर चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी सास के निधन पर एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, 'हमारी सास... श्री अल्लू रामलिंगय्या गारू की पत्नी कनकरथनम्मा गारू का निधन अत्यंत हृदयविदारक है. उन्होंने हमारे परिवारों के प्रति जो प्रेम, साहस और जीवन मूल्य दिखाए, वो सदैव हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.'
మా అత్తయ్య గారు.. కీ.శే అల్లు రామలింగయ్య గారి సతీమణి కనకరత్నమ్మ గారు శివైక్యం చెందటం ఎంతో బాధాకరం.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 30, 2025
మా కుటుంబాలకు ఆమె చూపిన ప్రేమ, ధైర్యం, జీవిత విలువలు ఎప్పటికీ మాకు ఆదర్శం.
వారి పవిత్ర ఆత్మకు శాంతి చేకూరాలని దేవుడిని ప్రార్థిస్తున్నాను.
ఓం శాంతిః 🙏
दादी के बेहद करीब थे अल्लू
वहीं आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन अपनी दादी के काफी करीब थे. दिसंबर 2024 में ‘पुष्पा 2’ स्टाम्पीड केस में गिरफ्तारी के बाद जब वो घर लौटे थे तो उनकी दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वो आलू अर्जुन की नजर उतारती नजर आई थीं. अर्जुन ने उनके पैर छुए और दोनों भावुक होकर गले लगे.
ये भी पढ़ें: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं', Pawan Singh की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप