/newsnation/media/media_files/2025/05/27/4dEbPCi4GmtwS1EgHcP9.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ट्रंप प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी छात्र अमेरिका के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसका वीजा रद्द कर दिया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X)
अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों के लिए एक और बड़ी चेतावनी सामने आई है. ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी नागरिकों पर की जा रही सख्त कार्रवाई के बीच, अमेरिका ने भारत सहित अन्य देशों के छात्रों को उनके वीजा को लेकर आगाह किया है.
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि अगर कोई छात्र बिना पूर्व सूचना दिए अपनी पढ़ाई छोड़ता है, कक्षाओं में नियमित उपस्थिति नहीं देता, या अपनी संस्था को छोड़े बिना सूचित किए अमेरिका में रहता है, तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए वह अपात्र घोषित हो सकता है.
यूएस एम्बेसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “अगर आप अपनी पढ़ाई बीच में ड्रॉप करते हैं, क्लास स्किप करते हैं, या अपनी पढ़ाई का कार्यक्रम बिना स्कूल को सूचित किए छोड़ देते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की पात्रता भी खो सकते हैं. हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपनी स्टूडेंट स्थिति बनाए रखें.”
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी चेताया जो Optional Practical Training (OPT) पर हैं. इन छात्रों को 90 दिनों के भीतर अपनी नौकरी की जानकारी SEVIS सिस्टम में दर्ज करनी होती है. ऐसा न करने पर उनकी वैध स्थिति खत्म कर दी जाएगी.
अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने भी विदेशी छात्रों को अमेरिका से बाहर यात्रा न करने की सलाह दी है, ताकि वीजा रद्द होने के खतरे से बचा जा सके.
यूएस एम्बेसी ने हाल ही में भारतीय प्रवासियों के लिए भी चेतावनी जारी की थी कि अगर कोई व्यक्ति अधिकृत अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रुकता है, तो उसे जबरन निकाला जा सकता है और भविष्य में अमेरिका आने पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जा सकता है. विदेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए यह समय सतर्कता बरतने का है.
नियमों का पालन करना न केवल मौजूदा वीजा बनाए रखने के लिए जरूरी है, बल्कि भविष्य में अमेरिका में शिक्षा या काम के अवसरों को सुरक्षित रखने के लिए भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अचानक कावेरी इंजन क्यों कर रहा है ट्रेंड?