/newsnation/media/media_files/2025/12/20/pm-modi-nadia-visit-2025-12-20-15-54-50.jpg)
PM Modi Nadia Visit
Nadia PM Modi Visit: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी के चार समर्थकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट के जरिए लिखा कि उन्हें इस घटना के बारे में जब सूचना मिली तो उन्हें बहुत दुख हुआ. ऐसे में उनके परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं.
मुझे ये भी जानकारी मिली है कि रैली स्थल पर पहुंचते समय खराब मौसम की वजह से भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता रेल हादसा के शिकार हुए हैं। जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
— BJP LIVE (@BJPLive) December 20, 2025
जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ…
इस वजह से टली PM की यात्रा
दरअसल, खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपने तय कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके. शनिवार सुबह दिल्ली से कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी को नादिया के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होना था, लेकिन घने कोहरे के कारण दो बार कोशिश के बावजूद हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया. मौसम की लगातार खराब स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री को कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा.
कैसे हुआ रैली का संबोधन
कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने मौसम पर लगातार नजर बनाए रखी. काफी देर तक इंतजार और समीक्षा बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया कि सुरक्षा कारणों से आगे की यात्रा संभव नहीं है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने ताहेरपुर में आयोजित रैली को फोन के माध्यम से संबोधित किया.
जनता से पीएम मोदी ने मांगी माफी
वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि वे मौसम की वजह से खुद कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके, इसके लिए उन्हें खेद है. उन्होंने कहा कि बंगाल की तरक्की किसी भी सूरत में नहीं रुकनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का फोकस राज्य के दूर-दराज और पिछड़े इलाकों को बेहतर सड़क और कनेक्टिविटी से जोड़ने पर है.
TMC पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने भाषण में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी बीजेपी का विरोध कर सकती है, लेकिन विकास की रफ्तार को नहीं रोक सकती. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और उनकी पहचान से जुड़े कदमों का विरोध कर रही है.
क्या था कार्यक्रम
प्रधानमंत्री को नादिया दौरे के दौरान करीब 3200 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था. इन परियोजनाओं से राज्य के सड़क नेटवर्क को मजबूती मिलने और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: Guwahati में नए एयरपोर्ट का पीएम करेंगे उद्घाटन, उसकी पहली झलक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us