PM Modi Assam Visit: Guwahati में नए एयरपोर्ट का पीएम करेंगे उद्घाटन, उसकी पहली झलक

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एयरपोर्ट की बढ़ी हुई क्षमता ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और असम का देश व दुनिया से जुड़ाव और गहरा होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एयरपोर्ट की बढ़ी हुई क्षमता ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और असम का देश व दुनिया से जुड़ाव और गहरा होगा.

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुवाहाटी पहुंचकर लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने कहा कि यह नया टर्मिनल असम के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक बड़ा कदम है, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी.

Advertisment

असम के विकास को मिलेगा नया आयाम

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एयरपोर्ट की बढ़ी हुई क्षमता ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और असम का देश व दुनिया से जुड़ाव और गहरा होगा. उन्होंने टर्मिनल की कुछ झलकियां भी साझा कीं, जिससे इसकी भव्यता और आधुनिक स्वरूप की झलक देखने को मिली.

सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों की क्षमता

नया टर्मिनल लगभग 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और यह सालाना करीब 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. इसे असम की आर्थिक प्रगति और पूर्वोत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से एक “गेम चेंजर” माना जा रहा है. इससे गुवाहाटी एक प्रमुख एविएशन हब के रूप में उभर सकता है.

भारत का पहला नेचर-थीम एयरपोर्ट टर्मिनल

यह टर्मिनल भारत का पहला नेचर-थीम आधारित एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसे “बैम्बू ऑर्किड्स” थीम पर डिजाइन किया गया है. इसकी वास्तुकला असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है. निर्माण में लगभग 140 मीट्रिक टन स्थानीय रूप से प्राप्त पूर्वोत्तर के बांस का उपयोग किया गया है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है.

असम की संस्कृति की झलक

टर्मिनल में काजीरंगा से प्रेरित हरे-भरे लैंडस्केप, पारंपरिक जपी (टोपी) के डिजाइन, गैंडे का प्रतीक और कोपाऊ फूल से प्रेरित 57 ऑर्किड जैसे कॉलम शामिल किए गए हैं. ये सभी तत्व असम की पहचान और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं.

‘स्काई फॉरेस्ट’ और अत्याधुनिक सुविधाएं

इस टर्मिनल की सबसे खास विशेषता है ‘स्काई फॉरेस्ट’, जहां लगभग एक लाख स्वदेशी पौधे लगाए गए हैं. इसका उद्देश्य यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश करते ही प्रकृति के करीब होने का अनुभव देना है. इसके अलावा, यहां फुल-बॉडी स्कैनर, डिजीयात्रा आधारित संपर्क रहित यात्रा, ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन और एआई-संचालित एयरपोर्ट ऑपरेशन जैसी आधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

इन सभी सुविधाओं के साथ नया टर्मिनल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगा. यह परियोजना न केवल असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

PM modi Guwahati
Advertisment