Train Cancelled: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. जिससे हर दिन लाखों यात्रा अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, लेकिन सर्दियों की शुरुआत होते ही ट्रेनों की लेतलतीफी बढ़ जाती है और कई बार कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, कोहरा के चलते रेलवे हर साल दिसंबर से लेकर फरवरी तक कई ट्रेनों को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द करता है, इस बार भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
अगले तीन महीने तक सप्ताह में 4 दिन कैंसिल रहेगी ये ट्रेन
दरअसल, भारतीय रेलवे ने कोहरा के चलते बिहार से उत्तर प्रदेश आने वाली पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में चार दिनों कि लिए रद्द करने का फैसला लिया है. दिसंबर से लेकर फरवरी तक ये ट्रेन सप्ताह के चार दिन- रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है
इन तारीखों को रद्द रहेगी पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
बता दें कि पाटलिपुत्र से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस दिसंबर के महीने में 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 तारीख को रद्द रहेगी. जबकि ये गाड़ी जनवरी के महीने में 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29, 31 के कैंसिल रहेगी. वहीं फरवरी के महीने में पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 तारीख को कैंसिल रहेगी. जबकि बाकी तारीखों को ये गाड़ी अपने निर्धारित समय से चलेगी.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने फिर कर दिया बड़ा खेला! बैठक से पहले ही उठाया ऐसा कदम , मुश्किल में महायुति
गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच इस दिन कैंसिल रहेगी ट्रेन
वहीं गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस दिसंबर के महीने में 01, 02 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 तारीख को रद्द रहेगी. जबकि जनवरी के महीने में ये गाड़ी 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 तारीख को रद्द रहेगी. वहीं फरवरी में ये ट्रेन 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 तारीख को कैंसिल रहेगी. अन्य दिनों में ये ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलेगी.
ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: ‘मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिलना चाहिए’, CJI की अहम टिप्पणी