एकनाथ शिंदे ने फिर कर दिया बड़ा खेला! बैठक से पहले ही उठाया ऐसा कदम , मुश्किल में महायुति

महाराष्ट्र सारे पासे फेल होते नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक एकनाथ शिंदे अपने अलग-अलग दांव चल रहे हैं. इन पैंतरों के बीच महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर मुहर ही नहीं लग पा रही है.

महाराष्ट्र सारे पासे फेल होते नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक एकनाथ शिंदे अपने अलग-अलग दांव चल रहे हैं. इन पैंतरों के बीच महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर मुहर ही नहीं लग पा रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Eknath Shinde big step before mahayuti meeting

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सियासी संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही महायुति में मनमुटाव का दौर जारी है. लगातार बैठकें भी हो रही हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एकनाथ शिंदे ने अभी भी हार नहीं मानी है. भले ही वह दावा कर रहे हैं कि वह सीएम की रेस में नहीं हैं, लेकिन उनका दावा कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है. दरअसल शुक्रवार को मुंबई में महायुति की बड़ी बैठक होना थी, लेकिन अंतिम समय में अचानक एकनाथ शिंदे ने चाल चलते हुए इस बैठक को रद्द करवा दिया. 

Advertisment

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं

शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अचानक सियासी पारा फिर हाई कर दिया है. दो दिन पहले जहां उन्होंने ये बात साफ कर दी थी कि जो भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व तय करेगा वह मान लेंगे. लेकिन दिल्ली में हुई महायुति की बैठक और अमित शाह से मुलाकात के बाद लगता है एकनाथ शिंदे के तेवर फिर बदल गए हैं. 

यह भी पढ़ें - नहीं चला कोई भी फॉर्मूला, इस दिग्गज नेता को मिली महाराष्ट्र की कमान, आलाकमान ने लगाई मुहर

उन्होंने शुक्रवार को अचानक अपने गृहनगर जाने का फैसला कर दिया. उन्होंने यह फैसला ऐसे वक्त पर किया है जब शुक्रवार को मुंबई में महायुति की बड़ी बैठक आयोजित की जा रही थी औऱ इसी बैठक में ये साफ होना था कि महाराष्ट्र की कमान किसके पास होगी. 

शिंदे ने ठुकरा दिया बीजेपी का ऑफर

एकनाथ शिंदे की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली में बीजेपी का ऑफर भी ठुकरा दिया है. पार्टी नेताओं की मानें तो शिंदे को केंद्र में मंत्री पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह सिर्फ प्रदेश की राजनीति से ही जुड़े रहेंगे. उनका केंद्र में कोई रुचि नहीं है. 

अब आगे क्या

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के आने के बाद तुरंत महायुति की बैठक आयोजित कर दी जाएगी. शिंदे शनिवार को लौट सकते हैं औऱ इसी दौरान महायुति की बैठक में महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. बता दें कि 2 दिसंबर को महाराष्ट्र के अगले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो रही हैं. ये कार्यक्रम मुंबई के वानखेड़ा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - EPFO वालों की हुई मौज, अब ATM से भी निकाल सकेंगे पैसा, जानें नया नियम

INDIA maharashtra-political-crisis-live maharashtra-political-crisis-update Eknath Shinde next cm of Maharashtra
      
Advertisment