Train Cancelled List : रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

Train Cancelled List : भारतीय रेलवे यात्रा का एक सस्ता और सुलभ माध्यम है, खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग ट्रेन से सफर को ही पसंद करते हैं.

Train Cancelled List : भारतीय रेलवे यात्रा का एक सस्ता और सुलभ माध्यम है, खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग ट्रेन से सफर को ही पसंद करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled List Today

Train Cancelled List Today Photograph: (Social Media)

Train Cancelled List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि भारतीय रेलवे ने दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कइयों के रूट बदल दिए हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप टिकट बुक कराने से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति चेक कर लें. कहीं, ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आप यात्रा के दिन रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे और आपकी ट्रेन न पहुंचे. ऐसे में आपको भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

लाइन मेंटेनेंस के चलते ट्रेनें कैंसिल

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने की मुख्य वजह खराब मौसम व मरम्मतीकरण कार्य बताया है. दरअसल, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुई समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है. इस क्रम में रेलवे कई बार अपनी सेवाओं को तो दुरुस्त करता है, जिस भी लाइन पर रिपेयर और मरम्मतीकरण का काम होता है, उस लाइन की ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं. 

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट, जहां से जीतने वाली पार्टी की ही बनती है सरकार!

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या12356 अर्चना एक्सप्रेस 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी तक लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी  हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12469 कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12470 जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12492 जम्मू-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 27 फरवरी तक के लिए रद्द
Todays Train Cancelled List Train cancelled List
Advertisment