Train Accidents: देशभर में 8 महीनों में हुए 29 ट्रेन हादसे, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह

Train Accidents: देशभर में इस साल कई रेल हादसे हुए हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में इस वित्त वर्ष में हुए रेल हादसों की जानकारी दी.

Train Accidents: देशभर में इस साल कई रेल हादसे हुए हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में इस वित्त वर्ष में हुए रेल हादसों की जानकारी दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train Accident

Train Accident (File Photo)

Train Accidents: देशभर में पिछले आठ महीनों में 29 ट्रेन हादसे हुए हैं. ये बाद सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैश्वण ने राज्यसभा में बताई गई. जिसमें कहा गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 26 नवंबर तक उपकरणों की विफलता और तोड़फोड़ सहित अन्य कारणों से कुल 29 ट्रेन हादसे हुए हैं. जिनमें 17 लोगों की मौत हुई है. जबकि 71 लोग घायल हुए हैं.

Advertisment

रेलवे मंत्री दी राज्यसभा में जानकारी

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में 29 नवंबर को एक लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के हादसों का विवरण दिया. उन्होंने दुर्घटनाओं को महीनों के क्रम में बताया. रेल मंत्री ने ये सभी जानकारियां द्रमुक सांसद कनिमोझी द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव में दी. जिसमें उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान मालगाड़ियों सहित रेल दुर्घटनाओं की संख्या और कारणों के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: Aliya fakhri: ‘तुम सब मरोगे’, चीखते हुए नरगिस की बहन ने किया बड़ा कांड, जानिए कौन है इश्क में कातिल बनी आलिया

बता दें कि द्रमुक सांसद कनिमोझी ने "ऐसी दुर्घटनाओं के कारणों की जांच के लिए नियुक्त समितियों की संख्या", "जांच समितियों के निष्कर्ष और उस पर की गई कार्रवाई" और "पीड़ितों को सरकार द्वारा भुगतान की गई मुआवजे की राशि" के बारे में भी जानकारी मांगी थी.

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में लगाया गया मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यून सुक येओल ने आपातकालीन संबोधन में की घोषणा

राज्यसभा में क्या बोले रेल मंत्री

राज्यसभा में अपने जवाब में रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि, "पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों के परिणामस्वरूप, दुर्घटनाओं की संख्या में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते ट्रेन दुर्घटनाएं 2014-15 में 135 से घटकर 2023-24 में 40 हो गई हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "यह ध्यान दिया जा सकता है कि 2004-14 के दौरान कुल 1,711 ट्रेन हादसे हुए यानी औसतन 171 प्रति वर्ष थे, जो 2014-24 के दौरान घटकर 678 (औसतन 68 प्रति वर्ष) हो गई हैं. यानी इसमें 60 प्रतिशत की कमी आई है.

ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी, सेना को मिलेंगे ये खतरनाक वीपन्स

अश्विनी वैष्णव के अनुसार, रेल दुर्घटनाओं की जांच वैधानिक निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत रेलवे सुरक्षा आयुक्त और विभाग जांच समितियों द्वारा मानदंडों के अनुसार की जाती है. मंत्री ने जांच की स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि, "एजेंसियां, उचित विचार-विमर्श के बाद, विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने निष्कर्ष और सिफारिशें प्रस्तुत करती हैं.

ashwini vaishnav Train Accidents In India Minister of Railways of India train accidents Train Accidents Reasons
      
Advertisment