चांदी की दुनिया का बादशाह है यह देश, जानिए टॉप-10 उत्पादकों की पूरी लिस्ट

दुनिया में चांदी उत्पादन के मामले में मेक्सिको सबसे आगे है और वैश्विक आपूर्ति में 24 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. इस लिस्ट में चीन दूसरे और पेरू तीसरे नंबर पर है. बोलीविया और पोलैंड जैसे देश भी अहम योगदान देते हैं. यहां जानिए दुनिया के 10 सबसे बड़े चांदी उत्पादक देशों के बारे में.

दुनिया में चांदी उत्पादन के मामले में मेक्सिको सबसे आगे है और वैश्विक आपूर्ति में 24 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. इस लिस्ट में चीन दूसरे और पेरू तीसरे नंबर पर है. बोलीविया और पोलैंड जैसे देश भी अहम योगदान देते हैं. यहां जानिए दुनिया के 10 सबसे बड़े चांदी उत्पादक देशों के बारे में.

author-image
Ravi Prashant
New Update
silver News

सिलवर न्यूज Photograph: (Grok AI)

सोने के बाद अगर किसी धातु की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वह चांदी है. गहनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री तक इसकी भारी मांग रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चांदी आती कहां से है. दुनिया के नक्शे पर कुछ ऐसे देश हैं जो चांदी के उत्पादन में राज करते हैं. आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े चांदी उत्पादक देशों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisment

मैक्सिको का है एकतरफा राज

चांदी उत्पादन की दुनिया में मेक्सिको बेताज बादशाह है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक देश है. इसकी ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वैश्विक आपूर्ति का लगभग 24 प्रतिशत हिस्सा अकेले मेक्सिको से आता है. यानी दुनिया के बाजार में आने वाली हर चौथी चांदी की ईंट मेक्सिको की खदानों की देन हो सकती है.

चीन और पेरू भी पीछे नहीं

इस दौड़ में दूसरे स्थान पर चीन आता है. चीन में चांदी अक्सर सीधे तौर पर नहीं, बल्कि अन्य धातुओं के खनन के साथ मिलती है. तीसरे नंबर पर दक्षिण अमेरिकी देश पेरू है. पेरू उत्पादन में भले ही तीसरे नंबर पर हो, लेकिन इसके पास दुनिया के सबसे बड़े चांदी के भंडार मौजूद हैं, जो इसे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण बनाते हैं.

चिली और बोलीविया का योगदान

चौथे नंबर पर चिली का नाम आता है. चिली अपनी तांबे की खदानों के लिए मशहूर है, लेकिन इन्हीं खदानों में तांबे के साथ-साथ भारी मात्रा में चांदी का उत्पादन भी होता है. वहीं, बोलीविया का पोटोसी क्षेत्र तो इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है. यह इलाका सदियों से अपनी चांदी की खदानों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध रहा है और आज भी अहम भूमिका निभा रहा है.

यूरोप और एशिया के अन्य खिलाड़ी

पोलैंड इस सूची में छठे स्थान पर है. यहां तांबे के अयस्क से काफी मात्रा में चांदी निकाली जाती है. सातवें नंबर पर रूस आता है. रूस क्षेत्रफल में बड़ा होने के साथ-साथ संसाधनों में भी अमीर है और यहां चांदी के विशाल प्राकृतिक भंडार मौजूद हैं. आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जहां की खदानें हर साल टन में चांदी का उत्पादन करती हैं और ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत बनाती हैं.

अमेरिका और अर्जेंटीना की स्थिति

अमेरिका इस लिस्ट में नौवें नंबर पर आता है. अमेरिका के अंदर नेवादा राज्य मुख्य चांदी उत्पादक क्षेत्र है, जहां से देश का बड़ा हिस्सा आता है. आखिरी और दसवें स्थान पर अर्जेंटीना है. अर्जेंटीना के सांता क्रूज प्रांत में चांदी की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, जिससे आने वाले समय में इसके उत्पादन में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 2 लाख रुपए के पार; जानें क्या है सोने की ताजा कीमत

INDIA
Advertisment