/newsnation/media/media_files/2025/12/12/gold-silver-price-today-12-dec-2025-12-12-18-31-43.jpg)
Gold Silver Price Today: देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में इस हफ्ते सोना और चांदी दोनों ही नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. जहां सोने ने अब तक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, वहीं चांदी पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार निकल गई. यह तेजी ऐसे समय में आई है जब दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता और बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों ने कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा दिया है.
चांदी 2 लाख के पार, बाजार में जबरदस्त उछाल
MCX पर चांदी ने ट्रेडिंग सत्र में 1,420 रुपए तक की छलांग लगाई और 2,00,362 प्रति किलोग्राम के साथ अपना लाइफटाइम हाई बनाया. हालांकि दोपहर 3:15 बजे चांदी हल्की गिरावट के साथ 1,98,896 रुपए पर कारोबार कर रही थी.
दिलचस्प बात यह है कि चांदी सुबह 1,96,958 रुपए पर बड़ी गिरावट के साथ खुली थी, लेकिन कुछ ही घंटों में दिन के निचले स्तर से 3,405 रुपए का उछाल दर्ज कर लिया.
नवंबस से अब तक 25 फीसदी बढ़ोतरी
बता दें कि चांदी की कीमतों में बीते एक महीने के अंदर ही 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है. नवंबर के अंतिम कारोबारी दिन चांदी 1,74,981 पर थी. अब तक इसमें 25,381 रुपए की बढ़त हो चुकी है. मौजूदा हफ्ते में ही चांदी में लगभग 17,000 की तेजी देखने को मिली है. जो पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा साप्ताहिक रिटर्न माना जा रहा है जानकारों की मानें तो यह तेजी जारी रही, तो 2026 की पहली छमाही में चांदी 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है.
सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
चांदी के साथ सोने में भी मजबूत तेजी देखने को मिली है. सोना 1,642 की बड़ी उछाल के साथ 1,34,111 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह 17 अक्टूबर के बाद पहली बार है जब सोने ने नया हाई बनाया. सुबह सोना हल्की गिरावट के साथ 1,32,442 रुपए पर खुला था, लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही घंटों में तेजी पकड़ ली.
दिसंबर में अब तक सोने में 3,649 रुपए की बढ़त दर्ज की जा चुकी है, जो निवेशकों के लिए स्थिर और आकर्षक रिटर्न का संकेत है.
तेजी की वजह, वैश्विक आर्थिक संकेत
एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना और चांदी की कीमतों में तेज उछाल मुख्य रूप से इन कारणों से आया है. जैसे- फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती. इसके अलावा चांदी की वैश्विक सप्लाई में कमी, अमेरिका की ओर से मैक्सिको पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से औद्योगिक मांग में उथल-पुथल. कीमती धातुओं में निवेशकों की सुरक्षित विकल्प के रूप में बढ़ती रुचि.
सोना और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें संकेत देती हैं कि आने वाले महीनों में कीमती धातुओं का बाजार और गर्म हो सकता है. निवेशकों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है-क्योंकि यह तेजी लंबे समय तक रहने वाली हो सकती है.
यह भी पढ़ें - सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us