Weather Update: उत्तरी-पश्चिम भारत में घने कोहरे का अलर्ट, इन प्रदेशों में ठंड का प्रकोप, जानें अपने राज्य का हाल

Weather Update: भारत के अधिकांश इलाके आज भी कोहरे की चपेट में रहने वाले हैं. इन राज्यों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 11 प्रदेशों में कल बारिश भी हो सकती है. जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Himachal weather updates

weather updates

भारत के अधिकांश जिले ठंड की चपेट में हैं. अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत कोहरे के साये में रहने वाला है. आईएमडी ने घने कोहरे की चेतावनी दी है. उत्तर और मध्य भारत में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, जिससे मौसम प्रभावित होगा, जिससे ठंड के साथ साथ-साथ लोगों को बरसात का भी सामना करना होगा. उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.  

Advertisment

इन राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा

13 जनवरी के लिए आईएमडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में 14 जनवरी को भी घना कोहरा रहेगा. 

11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है. जिस वजह से 14 जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश के आसार हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा, श्रीलंका के पास एक चक्रवात बना है, जिससे तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Republic Parade 2025: इस देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के होंगे मुख्यातिथि, भारत ने इनसे पाकिस्तान की यात्रा करवाई कैंसिल

पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बरसात हुई. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भयंकर कोहरा पड़ा. यहां की विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा दिखाई दिया. 

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?

13 जनवरी- पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कोल्ड-डे की स्थिति देखने को मिली. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा पड़ेगा. इसके अलावा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार,ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोहरे का अलर्ट है.   

14 जनवरी- उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और पूर्वी राज्यों में घना कोहरा पड़ेगा. तमिलनाडु-केरल में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत सरकार का किया समर्थन, इस फैसले पर जताई खुशी

Weather Update Weather News
      
Advertisment