Republic Parade 2025: इस देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के होंगे मुख्यातिथि, भारत ने इनसे पाकिस्तान की यात्रा करवाई कैंसिल

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे. प्रबोवो सुबियांटो भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. आधिकारिक घोषणा कभी भी हो सकती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
 Prabowo Subianto File

Prabowo Subianto (File)

Republic Parade 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Prabowo Subianto) गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि होंगे. भारत ने उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. सुबियांटो इस बार 26 जनवरी को भारत के राजकीय मेहमान होंगे. 1950 के बाद ये चौथी बार है कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भारतीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबियांटो की यात्रा के बारे में आधिकारिक घोषणा किसी भी वक्त होती है. 

Advertisment

Republic Parade 2025: सुबियांटो की पाकिस्तान यात्रा भारत ने रद्द करवाई 

खास बात है कि भारत की यात्रा के बाद सुबियांटो पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले था लेकिन भारत नहीं चाहता था कि सुबियांटो की पाकिस्तान यात्रा को भारत के साथ जोड़ा जाए. उम्मीद है कि इंडोनेशियाई सरकार ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है, सुबियांटो अब दिल्ली दौरे के बाद पाकिस्तान नहीं जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, सुबियांटो गणतंत्र दिवस के लिए पाकिस्तान की यात्रा टाल देंगे. ऐसा इसलिए कि भारत की कूटनीति रही है कि वह अपने विदेशी मेहमानों को सीधे पाकिस्तान नहीं जाने देता है. 

बता दें, पहले अमेरिका और खाड़ी देशों के नेता भारत और पाकिस्तान की यात्रा साथ करते थे. अब भारत इसका विरोध करता है.

Republic Parade 2025: ब्रह्मोस मिसाइल खरीद सकता है इंडोनेशिया

चीन के पड़ोसियों में शामिल देशों में फिलीपींस के बाद इंडोनेशिया दूसरा ऐसा देश होगा, जो ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है. खास बात है कि ब्रह्मोस भारत निर्मित है. दोनों देशों की सरकारी लंंबे समय से इसके लिए बातचीत कर रहे हैं. अब उम्मीद है कि वार्ता दूसरे स्तर पर पहुंच गई है. पहले रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस की कीमत पर चिंता जाहिर की थी लेकिन भारत ने अब आसान किस्तों में मिसाइल उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली है. अब उम्मीद है कि सुबियांटो और भारत सरकार इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.  

 

 

      
Advertisment