Weather Update: IMD ने उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की, पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की संभावना, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर तेजी से बढ़ रही है. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बढ़ता पॉल्यूशन लोगों को प्रभावित कर रहा है. पहाड़ों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना के साथ मौसम और बिगड़ सकता है.

Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर तेजी से बढ़ रही है. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बढ़ता पॉल्यूशन लोगों को प्रभावित कर रहा है. पहाड़ों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना के साथ मौसम और बिगड़ सकता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Weather News in hindi

Photograph: (Social Media)

Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिनभर चलने वाली तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को और अधिक सर्द बना दिया है. धूप निकलने के बावजूद ठंड कम नहीं हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सप्ताह से पहाड़ों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों का आवागमन बढ़ेगा और कई जगह हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में घना कोहरा और गलन वाली सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisment

स्काईमेट ने बताया कि अगले 12 घंटे में तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वोत्तर भारत की पहाड़ियां कोहरे से ढकी रहेंगी. तो आइए जानते हैं आज यानी 10 दिसंबर को देश के प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

मध्य प्रदेश में बढ़ती ठंड

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर तेज हो गया है. दिन में भी ठंड का एहसास लगातार बढ़ रहा है. आईएमडी ने आज (10 दिसंबर) भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, पचमढ़ी, नौगांव, उमरिया और अंबिकापुर सहित कई जगह शीतलहर और कोहरे की संभावना जताई है. अगले सप्ताह मौसम और भी बिगड़ सकता है, और दिन में भी धुंध छाई रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. न्यूनतम तापमान करीब 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. हल्की हवाओं और दिन में कोहरे के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा. आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का अनुमान है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई लगभग 300 के आसपास है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी खराब रह सकता है.

यूपी और बिहार में कड़कड़ाती सर्दी

उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ हवाओं के कारण दिन की धूप भी असर नहीं दिखा पा रही. रात का तापमान और गिरने की संभावना है. अयोध्या और कानपुर में ठंड का असर अधिक है, जबकि लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली समेत कई जिलों में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं. बिहार में भी सुबह-शाम कोहरा छाया रहता है और दिनभर शीतलहर चलने से तापमान नीचे बना हुआ है.

राजस्थान का हाल

राजस्थान के कई इलाकों में ठंड और बढ़ने वाली है. आईएमडी ने चूरू, सीकर, झुंझुनू, डीडवाना-कुचामन और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री और नागौर में 4.3 डिग्री दर्ज हुआ है. 10 से 14 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

हरियाणा और पंजाब में सर्दी का असर

हरियाणा और पंजाब में शीतलहर से तापमान काफी नीचे पहुंच गया है. रूपनगर 3.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. पंजाब में पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और लुधियाना में भी तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ. हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, भिवानी और सिरसा में भी ठंड का असर अधिक है.

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी

कश्मीर में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर में -3.7 डिग्री दर्ज किया गया. पहलगाम, गुलमर्ग और कुपवाड़ा में भी तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे है. 13 दिसंबर के आसपास ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने से नदी-नालों और पाइपलाइनों के जमने की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें- कहीं होगी भारी बारिश...कहीं सर्दी देगी हाड़ कंपा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

national news Weather Update
Advertisment