/newsnation/media/media_files/2025/12/09/weather-report-news-2025-12-09-20-24-17.jpg)
कल का मौसम Photograph: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: देश की राजधानी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का आतंक आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड की तीव्रता बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और मणिपुर के कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता दिखा.
कुशीनगर में विजिबिलिटी 00 मीटर के करीब बताई गई, जबकि मेघालय और ओडिशा के कुछ हिस्सों में यह 50 से 199 मीटर तक दर्ज की गई. कम विजिबिलिटी के कारण सड़क और हवाई यातायात दोनों को प्रभावित होने का खतरा बढ़ रहा है. कई जगहों पर कोहरा दिन चढ़ने के बाद ही छंटता दिखाई दे रहा है.
मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है. मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद चार दिनों में तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान अगले चार दिनों में दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान स्थिर रहने की संभावना जताई गई है. देश के कुछ हिस्सों में अगले सात दिनों के दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं, जिससे मौसम अपेक्षाकृत स्थिर बना रह सकता है.
कई राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम की इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. शीतलहर की स्थिति को लेकर पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट लागू किया गया है. इन राज्यों में अगले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है.
घने कोहरे की चेतावनी हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, मणिपुर, असम और मेघालय के लिए जारी की गई है. इन क्षेत्रों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
उत्तर और मध्य भारत में जहां शीतलहर बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो वार्निंग जारी की है. राज्य के तटीय हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है, जिससे स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (𝟎9.𝟏𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟓)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 9, 2025
मध्य और उससे सटे पूर्वी और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की बहुत संभावना है।
YouTube : https://t.co/aydoZH13k5
Facebook : https://t.co/TRbuXI7hZX#ColdWave#WeatherUpdate#DenseFog… pic.twitter.com/ziJfkOlF3U
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us