Tiranga Yatra 2025: पूरे देश में देशभक्ति की लहर, उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह निकाली गई तिरंगा यात्राएं

मंगलवार को देशभर में तिरंगा यात्रा 2025 का भव्य आयोजन किया गया. दिल्ली से लेकर गांव-गांव तक लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

मंगलवार को देशभर में तिरंगा यात्रा 2025 का भव्य आयोजन किया गया. दिल्ली से लेकर गांव-गांव तक लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Tiranga Yatra 2025

Tiranga Yatra 2025 across India Photograph: (News Nation)

देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव की भावनाओं के साथ तिरंगा यात्रा 2025 का आयोजन किया गया. राजधानी दिल्ली से लेकर गांव-गांव, कस्बों और शहरों तक तिरंगे की शान में लोग सड़कों पर उतरे. इस मौके पर हर उम्र के लोग (बच्चे, युवा और बुजुर्ग) हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के गीत गाते और नारे लगाते नजर आए.

दिल्ली में भव्य शुरुआत

Advertisment

दिल्ली में लाल किले से तिरंगा यात्रा की भव्य शुरुआत हुई. हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक स्थल से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए रवाना हुए. यात्रा में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन, सेना के पूर्व सैनिक और आम नागरिक शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने किया. यह यात्रा इंडिया गेट पर समाप्त होगी. 

राज्यों में जोश और उत्साह

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, असम और अन्य राज्यों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ. लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, अमृतसर और गुवाहाटी में लोगों ने ऐतिहासिक स्थलों, मुख्य बाजारों और प्रमुख सड़कों पर तिरंगा लेकर रैली निकाली. कई जगहों पर पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यात्रा को और आकर्षक बनाया गया.

युवा और बच्चों की सक्रिय भागीदारी

स्कूल-कॉलेजों में सुबह से ही तिरंगा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गईं. बच्चे रंग-बिरंगे झंडे और पोस्टर लेकर निकले. कई जगह साइकिल रैली और बाइक रैली के रूप में भी तिरंगा यात्रा आयोजित हुई. युवाओं ने सोशल मीडिया पर #TirangaYatra2025 ट्रेंड कराकर देशभक्ति का संदेश फैलाया.

सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

यात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए. ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया ताकि यात्रा सुचारू रूप से निकल सके. मेडिकल टीमें और वॉलंटियर भी जगह-जगह तैनात रहे.

देशभक्ति का संदेश

आपको बता दें कि पिछले चार सालों से लगातार इस तरह की यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है. आयोजनकर्ताओं ने सभी से तिरंगे का सम्मान करने और देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की.

तिरंगा यात्रा 2025 ने पूरे देश में एक बार फिर यह एहसास दिलाया कि चाहे भाषा, संस्कृति या परंपरा अलग हो, लेकिन तिरंगे के नीचे हम सभी एक हैं. 

यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर कमेटी गठित, लोकसभा स्पीकर ने किया एलान


यह भी पढ़ें- पीएमएफबीवाई के तहत 78.41 करोड़ आवेदनों का बीमा हुआ, 1.83 लाख करोड़ रुपए के दावों का हुआ भुगतान

Tiranga Yatra delhi tiranga yatra Grand Tiranga Yatra tiranga yatra in delhi flag march
Advertisment