/newsnation/media/media_files/2025/08/12/lok-sabha-12-august-2025-08-12-12-08-12.jpg)
संसद का मानसून सत्र जारी Photograph: (Sansad TV)
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र जारी है, मंगलवार को इस सत्र का 17वां दिन है. इससे पहले के ज्यादातर सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. हालांकि इस बीच सोमवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स (नंबर-2) बिल लोकसभा में पेश किया. जो ध्वनिमत से उसी दिन पारित भी हो गया. हालांकि इस दौरान सदन में विपक्ष का कोई सांसद मौजूद नहीं रहा.
क्योंकि सोमवार को विपक्ष 'वोट चोरी' एसआईआर के मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहा था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया और चुनाव आयोग जाने से रोक दिया. दोपहर बाद जब विपक्षी सांसद फिर से संसद पहुंचे तो दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हुआ हंगामा
इस बीच मंगलवार को भी जब राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थिगित कर दिया. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
क्यों सदन नहीं चलने दे रहा विपक्ष?
बता दें कि संसद का मानसून सत्र शुरू से ही हंगामेदार रहा है. क्योंकि विपक्षी सांसद लगातार बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही विपक्ष सरकार से एसआईआर पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार अभी तक इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई है. इससे पहले विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर भी जमकर हंगामा किया था. उसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा की थी. इसके बाद विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ, रूस यात्रा से पहले लिया फैसला
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स (नंबर-2) बिल लोकसभा में पारित, जानें क्या है नए 'S.I.M.P.L.E' कानून में खास
- Aug 12, 2025 13:26 IST
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के 'वोट चोरी' के आरोपों पर जबरदस्त प्रदर्शन
Youth Congress March:लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर "वोट चोरी" के आरोपों के खिलाफ आज दिल्ली में यूथ कांग्रेस का हल्का बोल मार्च चल रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH | Delhi: Indian Youth Congress were detained by Delhi Police during their 'Halla Bol March' against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's allegations of "vote chori" over the Election Commission. pic.twitter.com/20CtYc5mcD
— ANI (@ANI) August 12, 2025 - Aug 12, 2025 13:15 IST
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र जारी है. सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का एलान किया. इसके बाद लोकसभा में विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष लगातार सदन में एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
#WATCH | Lok Sabha Speaker Om Birla announces a 3-member panel to probe allegations against High Court judge Justice Yashwant Varma.
— ANI (@ANI) August 12, 2025
He says, "The members of the Committee include Justice Arvind Kumar, Supreme Court Judge, Justice Maninder Mohan Srivastava, Chief Justice… pic.twitter.com/hKTt4PiZFt - Aug 12, 2025 12:20 IST
जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए कमिट का एलान
Parliament Monsoon Session Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीष जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए कमिट का एलान कर दिया गया है. इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में कहा कि,मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए समावेदन मिला है.
लोकसभा स्पीकर ने जस्टिस वर्मा पर लगे कदाचार के आरोप का भी जिक्र किया. उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का एलान किया. बता दें कि स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य वरिष्ठ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. स्पीकर ने कहा कि, यह प्रस्ताव नियमों के अनुरूप मिला, जिसके बाद मैंने यह कमेटी गठित की है.