हजारीबाग जेल की हाई सिक्यूरिटी को तोड़कर भागे तीन कैदी, मचा हड़कंप, ऐसे हुए फरार

झारखंड जेल की हाई सिक्योरिटी को तोड़कर तीन कैदी भाग निकले. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों की फरार होने की सूचना मिली.

झारखंड जेल की हाई सिक्योरिटी को तोड़कर तीन कैदी भाग निकले. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों की फरार होने की सूचना मिली.

author-image
Mohit Saxena
New Update
prisoner

prisoner

झारखंड की सबसे सुरक्षित और हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी फरार हो गए. इस घटना ने जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मचा दिया है. फरार तीनों कैदी धनबाद जिले के बताए गए हैं. इस बात की पुष्टि जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने की है. हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि ये कैदी किस मामले में बंद थे. 

Advertisment

शौचालय जाने का बहाना बनाकर भागे 

अभी तक की मिली जानकारी में सामने आया है कि यह घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे के आसपास हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों कैदी शौचालय जाने का बहाना बनाकर बाहर निकले. शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गए. कैदियो ने चार नंबर गुमटी के पास से रस्सी के सहारे जेल की दीवार और सुरक्षा घेरे को पार किया.

कपड़े के टुकड़ों से तैयार हुई थी रस्सी

जेल के पीछे के भाग में रस्सी लटकी देखी गई. यह रस्सी टेंट हाउस में उपयोग होने वाले कपड़े के टुकड़ों से तैयार की गई थी. कैदियों ने हाई टेंशन तार को काटकर रस्सी फंसाई. बाद से उसके सहारे बाहर निकल गए. घटनास्थल को देखकर ऐसे कयास लगाए गए हैं कि रस्सी पहले जेल के अंदर से बाहर की ओर फेंकी गई. इसके बाद उसे किसी तरह बिजली के तार में फंसाया गया. 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार स्टूडेंट्स को दे रही एक और मौका, छात्रवृति में शामिल होने की समय सीमा बढ़ाई

Hazaribagh
Advertisment