Operation Sindoor: सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवालों के जवाब

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि इस बार का युद्ध अलग था. इस पर एयर मार्शल ए.के.भारती ने कहा कि भगवान न करे कि युद्ध हो.

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि इस बार का युद्ध अलग था. इस पर एयर मार्शल ए.के.भारती ने कहा कि भगवान न करे कि युद्ध हो.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ak bharti operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X)

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक नया तरह का युद्ध था, जो भविष्य की लड़ाइयों की दिशा का संकेत देता है. उन्होंने इसे “बिल्ली और चूहे का खेल” करार दिया और कहा कि भारत को अपने विरोधियों से एक कदम आगे रहना होगा.

Advertisment

अब अलग तरह का होगा युद्ध

एयर मार्शल भारती ने कहा, “यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा युद्ध आगे भी हो सकता है. ईश्वर न करे, लेकिन अगर अगली बार युद्ध हुआ, तो वह इस बार से भी अलग होगा. यह बिल्ली-चूहे का खेल है और हमें हमेशा आगे रहकर ही दुश्मन को मात देनी होगी."

अटैक में मार गिराए 100 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने आतंकी के कैंप्स कहर बरपाए. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों पर सटीक हमले किए. इन हमलों में आतंकवादी लॉन्‍च पैड और छिपने की जगहें नष्ट कर दी गईं. इस अटैक में लगभग 100 से अधिक आतंकी मारे गए. 

पाकिस्तान किया अटैक

इस अटैक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे भारत ने सारे ड्रोन को खत्म किए और जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान कई एयरबेस ही उड़ा डाले. भारत की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान पूरी तरह से हिल गया, जिसके बाद बाद पाकिस्तान में परमाणु संबंधित बैठक होने लगी. 

सीजफायर पर बनी बात 

हालांकि शनिवार को दोनों देशों ने युद्धविराम की घोषणा की, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इसका उल्लंघन करते हुए सीमा पर भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले किए. जिसके बाद भारत ने उचित जवाब दिया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक बार फिर युद्धविराम पर सहमति जताई. एयर मार्शल भारती के इस बयान को रणनीतिक विश्लेषकों द्वारा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि भविष्य के युद्ध पारंपरिक तरीकों से अलग, तकनीकी और रणनीतिक सूझबूझ पर आधारित होंगे.

ये भी पढ़ें- भारत ने किराना हिल्स पर नहीं किया हमला: एयर मार्शल एके भारती

Operation Sindoor Operation Sindoor Live operation sindoor in hindi Operation Sindoor Latest Video
      
Advertisment