'गांव के लोगों की खरीद शक्ति में हुई तीन गुना की बढ़ोतरी', ग्रामीण भारत महोत्सव के उद्घाटन में बोले PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्धाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव के लोगों की खरीद शक्ति में पहले से तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्धाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव के लोगों की खरीद शक्ति में पहले से तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi inaugurates Grameen Bharat Mahotsav

पीएम मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन Photograph: (ANI)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, 'वर्ष 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये भव्य आयोजन भारत की विकास यात्रा का परिचय दे रहा है एक पहचान बना रहा है. मैं इस आयोजन के लिए नाबार्ड को अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

Advertisment

पीएम मोदी ने बताया गांव का महत्व

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम में से जो लोग गांव से जुड़े हैं गांव में पले बढ़ें हैं वो जानते हैं कि भारत के गांव की ताकत क्या है, जो गांव में बसा है गांव भी उसके भीतर बस जाता है, जो गांव में जिया है वो गांव को जीना भी जानता है. मेरा ये सौभाग्य रहा कि मेरा बचपन भी एक छोटे से कस्बे में एक साधारण परिवेश में बीता और बाद में मैं घर से निकला तो अधिकांश समय देश के गांव और देहात में भी गुजरा.'

ये भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर

प्रधानमंत्री ने बताईं गांव की परेशानियां

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गांव की समस्याओं को भी जिया है और गांव की संभावनाओं को भी जाना है मैंने बचपन से जाना है कि गांव में लोग कितनी मेहनत करते रहते हैं लेकिन पूंजी की कमी के कारण उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते हैं. मैंने देखा है कि गांव में लोगों इतनी विविधता से भरे सामर्थ के होने के बाद भी जीवन की मूलभूत लड़ाईयों में ही खप जाता है.  कभी प्राकृतिक आपदा के चलते फसल नहीं होती. कभी बाजार तक पहुंच न होने की वजह से फसल फेंकनी पड़ती थी.'

'पीएम फसल बीमा योजना को बढ़ाया गया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं निर्णय लिए हैं, दो तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. डीएपी दुनिया में उसका दाम बढ़ता ही चला जा रहा है आसमान को छू रहा है, दुनिया में जो दाम चल रहे हैं अगर उस हिसाब से हमारे देश में खरीदना पड़ता तो वो बोझ में ऐसा दब जाता तो किसान कभी खड़ा नहीं हो पाता लेकिन हमने निर्णय लिया कि दुनिया में जो भी परिस्थिति हो कितना ही बोझ क्यों न पड़े लेकिन किसान पर बोझ नहीं आने देंगे, अगर डीएपी में सब्सिडी बढ़ानी पड़ी  तो बढ़ाकर के भी उसके दाम को स्थिर रखा है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने वाले लोगों की खैर नहीं, ताबड़तोड़ एक्शन के मोड में आई सरकार

सीमांत गांव का हुआ विकास- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों गांव बुनियादी जरूरतों को वंचित रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा एससी, एसटी ओबीसी गांव में रहते हैं. पहले की सरकारों ने इन सभी की आवश्यकताओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गांव से पलायन होता रहा. गरीबी बढती रही, अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई. पीएम मोदी ने कहा कि सीमांत गांव का विकास वहां के लोगों की आय बढ़ा रहा है. जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूजा है. 

ये भी पढ़ें: Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, सैकड़ों ट्रेनें और फ्लाइट लेट, हिमाचल में तूफान तो घाटी में भारी बर्फबारी का अलर्ट

'ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हमेशा रहा महिलाओं का योगदान'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं का हमेशा से बहुत बड़ा स्थान रहा है. हमारी सरकार इस भूमिका का और विस्तार कर रही है, आज गांव में बैंक सखी और बीमा सखी के रूप में महिलाएं ग्रामीण जीवन को परिभाषित कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस वर्ष की मेहनत का परिणाम देश को मिलने लगा है. कुछ समय पहले ही एक सर्वे हुआ है. जिसमें गांव के लोगों की खरीद शक्ति पहले से लगभग तीन गुना बढ़ गई है यानी गांव के लोग अपनी पसंद की चीजें खरीदने में पहले से ज्यादा खर्च कर रहे हैं.

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi national news National News In Hindi Grameen Bharat Mahotsav
Advertisment