/newsnation/media/media_files/2025/11/10/dr-shaheen-arrest-by-jammu-kashmir-police-2025-11-10-18-22-29.jpg)
देशभर में फैले आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने लखनऊ निवासी डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी फरीदाबाद में मिली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के मामले से जुड़ी है. बताया जा रहा है कि शाहीन शाहिद की कार का इस्तेमाल डॉ. मुजम्मिल शकील, जो पहले ही गिरफ्तार है, नियमित रूप से करता था. इसी कार से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.
2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद
अब तक हुई जांच में पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 2,900 किलो IED बनाने वाली सामग्री जब्त की है. बरामद वस्तुओं में अमोनियम नाइट्रेट, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, टाइमर, वायरिंग और रासायनिक पदार्थ शामिल हैं. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक साथ की गई, जिनमें श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल, शोपियां, फरीदाबाद, सहारनपुर और लखनऊ मुख्य केंद्र रहे. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में नए कड़ियों का खुलासा लगातार हो रहा है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है.
कैसे बेनकाब हुआ नेटवर्क?
पूरा मामला तब सामने आया जब 19 से 27 अक्टूबर के बीच श्रीनगर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में सुरक्षा बलों को धमकी दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज से डॉक्टर आदिल की पहचान हुई, जिसे 6 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. उसके लॉकर से एके-47 राइफल बरामद हुई. आदिल से पूछताछ के बाद पुलिस को डॉ. मुजम्मिल शकील और अन्य सहयोगियों के नाम मिले. इसी कड़ी में लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद का नाम भी सामने आया.
पाकिस्तान से जुड़ा था आतंकी मॉड्यूल
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे. यह ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ था, जिसमें प्रोफेशनल्स, डॉक्टर और छात्र शामिल थे. ये लोग आईएसआई के हैंडलर्स के संपर्क में रहकर फंडिंग, रेडिकलाइजेशन और IED निर्माण का काम कर रहे थे.
फरीदाबाद में मिला आतंकी ठिकाना
फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में किराए के मकान से पुलिस ने 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एक AK-47 राइफल, 84 कारतूस और कई इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बरामद किए. यह घर डॉ. मुजम्मिल ने किराए पर लिया था और यहीं से आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन ने दिल्ली-NCR और गुजरात में संभावित बड़े आतंकी हमलों को विफल कर दिया. जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय लिंक और फंडिंग चैनल की तह तक पहुंचने में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें - Faridabad Explosive: अब फरीदाबाद के एक और घर से मिला 2563 किलो विस्फोटक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने किया जब्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us