Telangana: नशे में धुत था लॉरी ड्राइवर, दो ऑटोरिक्शा को ओवटेक करने में हादसा, सात लोगों की मौत

तेलंगाना के वारंगल में रेलवे ट्रैक को लेकर जा रही एक लॉरी ने दो ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान लोहे के रॉड ऑटोरिक्शा पर गिर पड़े. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
jabalpur Accident

Accident (Representative Image)

तेलंगाना के वारंगल-मामुनुरु रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के करीब एक लॉरी और दो ऑटोरिक्शा हादसे का शिकार हो गई. इसमें मौजूद एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई. वहीं छह अन्य घायल हो गए. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार,  रेलवे ट्रैक पर लगाने के लिए लोहे की रॉड से भरी एक लॉरी ने दो ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने का प्रयास किया. लोहे के रॉड ऑटोरिक्शा पर गिर गए. इसके कारण मौके पर ही सात लोगों की जान चली गई. इनमें से चार महिलाएं और बच्चे थे. 

Advertisment

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. पुलिस ने इस मामले में जांच आरंभ कर दी है. 

ये भी पढ़ें: Republic Day: क्या है वज्रांग फॉर्मेशन, आसमान में एयरफोर्स जवानों ने बनाकर दिखाया, हैरानी के साथ देखते रह गए लोग

गंभीर सड़क दुर्घटना हुई

पुलिस के अनुसार, वारंगल के उपनगर खम्मम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मामुनूर के करीब एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें  तीन घायलों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इस हादसे की वजह यह है कि ड्राइवर नशे की हालत में लॉरी चला रहा था. 

पुलिस के अनुसार, पोट्टाकुटी के ओरुगल्लू में नशे में लॉरी चला रहे ट्रक ड्राइवर की लोगों ने पीट पीटकर जान ले ली. बताया जा रहा है कि वह काफी तेज ट्रक चला रहा था, इसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. यह हादसा वारंगल के उपनगर मामुनूर के करीब हुआ. अचानक ब्रेक लगने के कारण लॉरी पलट गई. लॉरी में लगे लोहे के रॉड ऑटो पर गिर पड़े. 

सात लोगों की मौत 

इस हादसे में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त मरने वाले सभी ऑटो में जा रहे थे. लॉरी ड्राइवर तेज गति से ट्रक चला रहा था. अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ा और लोहे के रॉड ऑटो पर जा​ गिरे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे लोहे के रॉड को क्रेन की मदद से हटाने का प्रयास हो रहा है. लॉरी को वहां से हटा दिया गया. पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ जांच आरंभ कर दी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Newsnationlatestnews newsnation NewsNation Conclave Accident neha.singh@newsnation.in
      
Advertisment