Tejas MK-1A: दुबई में पहली बार क्रैश हुआ भारत का 'गर्व', जानें इस स्वदेशी फाइटर जेट की खासियतें

Tejas MK-1A: यह लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रदर्शन करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ. इसके अलावा इस भयानक हादसे में पायलट की भी जान चली गई.

Tejas MK-1A: यह लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रदर्शन करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ. इसके अलावा इस भयानक हादसे में पायलट की भी जान चली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tejas Fighter Jet Key Features

Tejas Fighter Jet Key Features Photograph: (NN)

Tejas Key Features: दुबई में शुक्रवार को एयर शो में एक भयानक हादसा हो गया. यहां प्रदर्शन के दौरान एक भारतीय एचएएल तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रदर्शन करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ. इसके अलावा इस भयानक हादसे में पायलट की भी जान चली गई. 

Advertisment

ऐसे में अब लोगों के जहन में ये जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि आखिर ये किस तरह का विमान है और इसके अंदर क्या खासियत है तो आइए बताते हैं-

तेजस लड़ाकू विमान: प्रमुख खूबियां और तकनीकी क्षमता

तेजस एक 4.5 जेनरेशन, ऑल-वेदर, मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है. इसे भारतीय वायुसेना के पुराने हो चुके मिग-21 बेड़े की जगह लेने के लिए डिजाइन किया गया है. यह विमान हवा में लड़ाई, करीबी मुकाबलों और ग्राउंड अटैक मिशन को बेहद दक्षता से अंजाम देने में सक्षम है. इसके अलावा, यह समुद्री अभियानों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है. 

बता दें कि तेजस का MK-1A वर्जन इसका सबसे उन्नत और आधुनिक मॉडल है, जिसमें कई अत्याधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं.

तकनीकी स्पेसिफिकेशन

  • लंबाई: 13.2 मीटर
  • विंगस्पैन: 8.2 मीटर
  • ऊंचाई: 4.4 मीटर
  • मैक्सिमम टेक-ऑफ वेट: 13,500 किलोग्राम
  • इंजन: GE F404-IN20
  • थ्रस्ट (A/B): 85 kN
  • जी-लिमिट: +8g / -3.5g
  • अधिकतम गति: माख 1.6
  • सर्विस सीलिंग: 50,000 फीट
  • हार्डपॉइंट्स: 09

प्रमुख फीचर्स

  • AESA रडार
  • एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट
  • डिजिटल मैप जेनरेटर
  • स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले
  • संयुक्त इंटरोगेटर और ट्रांसपोंडर
  • एडवांस्ड रेडियो अल्टीमीटर

तेजस ने 2016 में पहली बार फ्रंटलाइन स्क्वाड्रन में जगह बनाई थी, जब भारतीय वायुसेना की 45 स्क्वाड्रन ‘फ्लाइंग डैगर्स’ ने इसे शामिल किया. 2001 में पहली टेस्ट फ्लाइट के बाद से 23 सालों में यह पहला तेजस विमान हादसा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दुबई में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, जमीन से टकराते ही फाइटर प्लेन तेजस हुआ क्रैश, पायलट की मौत

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल

HAL Tejas LCA Tejas fighter jet
Advertisment