दुबई में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, जमीन से टकराते ही फाइटर प्लेन तेजस हुआ क्रैश, पायलट की मौत

दुबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चल रहे एयर शो के दौरान विमान हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विमान के जमीन पर टकारने से उसमें विस्फोट हो गया.

दुबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चल रहे एयर शो के दौरान विमान हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विमान के जमीन पर टकारने से उसमें विस्फोट हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Dubai Tejas Crash

दुबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चल रहे एयर शो के दौरान विमान हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तेजस विमान के जमीन पर टकारने से उसमें विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि ये एक फाइटर प्लेन था जो क्रैश हुआ. जमीन से टकराने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई. इस विमान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विमान जमीन की ओऱ आता है और जैसे वह जमीन से टकराता है उसमें तुरंत आग लग जाती है. 

Advertisment

पायलट की मौत 

शुरुआती जो जानकारी सामने आ रही थी उसके मुताबिक विमान हादसे के बाद विमान के पायलट का कोई पता नहीं लग रहा था. इसके बाद पायलट को तलाशने की कवायद शुरू हुई और उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक पायलट काफी गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

तेजस विमान हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के निर्देस दे दिए गए हैं. इसमें पता लगाया जाएगा कि आखिर कैसे ये हादसा हुआ. इसमें किसकी गलती रही. तकनीकी तौर पर कोई खामी या फिर पायलट की गलती या कुछ और. 

बता दें कि हादसा 2 बजकर 10 मिनट के आस-पास बताया जा रहा है. विमान हादसा क्यों हुआ? कैसे हुआ? इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जैसे ही विमान जमीन से टकराया वैसे ही आग के बड़े गोले में तब्दील हो गया. इसका धुआं भी उठता हुआ देखा जा सकता है. 

बता दें कि दुबई एयर शो दुनिया के जाने माने एविएशन आयोजनों में से एक माना जाता है. इस एयर शो में दुनियाभर की एयरलाइंस और सैन्य उत्पादक हिस्सा लेते हैं और अपनी तकनीक का प्रदर्शन भी करते हैं.  

Dubai Air Show
Advertisment