/newsnation/media/media_files/2025/09/10/raipur-airport-2025-09-10-23-20-32.jpg)
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट Photograph: (SM)
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सिग्नल सिस्टम में खराबी आने के कारण पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार यह समस्या तब उत्पन्न हुई जब एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से एटीसी के सिग्नल देने वाले महत्वपूर्ण उपकरण खराब हो गए. नतीजतन, पूरे सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया और उड़ानों का संचालन बाधित हो गया.
पांच फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा को देखते हुए हैदराबाद-रायपुर और कोलकाता-रायपुर फ्लाइट्स को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया. वहीं दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को भोपाल भेजा गया. मुंबई-रायपुर फ्लाइट को नागपुर और पुणे-रायपुर फ्लाइट को हावड़ा की ओर रोककर सुरक्षित रूट दिया गया. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया.
इसी दौरान, दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को भी भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि तकनीकी खामी को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी.
वैकल्पिक फ्लाइट्स का है इतंजार
यात्रियों के लिए यह स्थिति असुविधाजनक रही, क्योंकि कई लोगों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो गईं. कई यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जिन फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया, उनके यात्रियों को अतिरिक्त समय और यात्रा झेलनी पड़ी.
अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तकनीकी खराबी अप्रत्याशित होती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसी कारण उड़ानों को सुरक्षित शहरों की ओर मोड़ने का फैसला तुरंत लिया गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिस्टम की मरम्मत पूरी होने के बाद जल्द ही रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को मान सरकार ने दी राहत, AAP सरकार का दावा- देश में सबसे अधिक दिया मुआवजा