एयर इंडिया दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए टाटा संस ने ट्रस्ट बनाया, 500 करोड़ रुपए का फंड होगा

मुंबई में शुक्रवार को 500 करोड़ रुपेए के एक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेनशन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.

मुंबई में शुक्रवार को 500 करोड़ रुपेए के एक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेनशन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane crash

plane crash Photograph: (social media)

टाटा संस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर एक ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया है. मुंबई में शुक्रवार को 500 करोड़ रुपेए के एक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेनशन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. यह ट्रस्ट 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 की दुखद घटना के पीड़ितो को समर्पित किया है. इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ट्रस्ट का नाम एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने तय किया है. यह मृतकों के आश्रितों, घायलों और दुर्घटन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष  रूप से प्रभावित सभी लोगों को मदद पहुंचाएगा.  

Advertisment

आघात  या संकट को कम करने में सहायता करेगा

कंपनी के अनुसार, ट्रस्ट दुर्घटना के बाद अमूल्य संस्थागत सहायता और सेवा प्रदान करने वाले फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स, मेडिकल और आपदा राहत पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मियों को हुए किसी तरह के आघात  या संकट को कम करने में सहायता करेगा.  

500 करोड़ रुपए देने का संकल्प लिया

टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने परोपकारी कार्यों को लेकर 500 करोड़ रुपए देने का संकल्प लिया है. इस दौरान  मृतकों के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि, वहीं गंभीर रूप से घायलों का इलाज और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बी.जे. मेडिकल कॉलेज छात्रावास के इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनिर्निर्माण को लेकर सहायता राशि शामिल की गई है. 

गंभीरता से काम हो रहा

ट्रस्ट का प्रबंधन और प्रशासन 5 सदस्यीय न्यासी बोर्ड की देखरेख में होगा. बोर्ड में नियुक्त की शुरुआत दो ट्रस्टी टाटा समूह के पूर्व दिग्गज एस.पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा हैं. टाटा संस के अनुसार, अतिरिक्त ट्रस्टियों की नियुक्ति जल्द होने वाली है. सभी जरूरी रजिस्ट्रेशन और परिचालन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ट्रस्ट को फंड किया जाएगा. इस पर गंभीरता से काम हो रहा है. 

ये भी पढ़ें:  'ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार भी हो', दुर्गापुर में पीएम मोदी ने जनता से की अपील

TATA SONS Tata Sons Chairman Tata Sons Private Limited
      
Advertisment