Tahawwur Rana: मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है. इसके बाद उसे 10 अप्रैल को दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि राणा सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य बड़े शहरों में भी आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. एनआईए ने विस्तृत पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया और तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया.
24 घंटे में हो मेडिकल जांच
विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराई जाए. साथ ही, उसे वैकल्पिक दिनों पर अपने वकील से मिलने की इजाजत दी जाए, लेकिन यह मुलाकात एनआईए अधिकारी की मौजूदगी में ही होगी. अधिकारी को ऐसी दूरी पर खड़ा रहना होगा, जिससे वह बातचीत को सुन सके, लेकिन बातचीत में बाधा न पहुंचे.
मिल सकती हैं अहम जानकारियां
एनआईए ने अदालत को बताया कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है. एजेंसी का कहना है कि जांच के लिए उसे उन जगहों पर ले जाना जरूरी है, जहां हमले की साजिश रची गई थी, ताकि घटनास्थल को दोबारा रिक्रिएट किया जा सके और तहकीकात को मजबूती दी जा सके. सुनवाई के दौरान एनआईए के डीआईजी, एक आईजी और दिल्ली पुलिस के पांच डीसीपी भी मौजूद थे.
पाकिस्तान से है तहव्वुर
बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान मूल का नागरिक है, जो अमेरिकी नागरिकता भी रखता है. उसे 2008 के मुंबई हमलों की साजिश में शामिल होने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. अमेरिका में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद भारत ने उसका प्रत्यर्पण कराया, जिसे एक बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है. एनआईए को उम्मीद है कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के बाद मुंबई हमलों से जुड़े कई रहस्य उजागर होंगे और पाकिस्तान स्थित आतंकियों की भूमिका को भी और स्पष्ट किया जा सकेगा. अब अगली सुनवाई से पहले एनआईए की जांच पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: एनआईए को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिनों की कस्टडी, पटियाला कोर्ट ने किया फैसला
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी, NIA ने मांगी इतने दिन की रिमांड