मुंबई के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 18 दिनों की एनआईए रिमांड पर भेज दिया गया है. भारत लाने के बाद उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया था. आतंकी को पटियाला कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया. बता दें, एनआईए ने राणा की रिमांड के लिए 20 दिनों का वक्त मांगा था. हालांकि, कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया. रिमांड की वजह के बारे में एनआईए ने कहा कि पूछताछ के लिए तहव्वुर की हिरासत जरूरी है.
एक दिन पहले भारत आया आतंकी
सुनवाई के दौरान, कोर्ट के बाहर सीआईएसएफ सहित अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था. राणा को स्पेशल बख्तरबंद गाड़ी से कोर्ट लाया गया था. बता दें, एनआईए ने ऑफिशियली एक बयान जारी करके राणा की गिरफ्तारी का ऐलान किया. बयान में उसने एजेंसी ने बताया कि 2008 मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी भारत आ गया है. हम वर्षों से इसके लिए प्रयासरत थे.
बता दें, एनआईए और रॉ की ज्वाइंट टीम तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से दिल्ली पहुंची थी. गुरुवार को एनआईए ने ऑफिशियली राणा को गिरफ्तार किया. तहव्वुर को भारत लेकर आया स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था.
राणा पर लगे ये आरोप
एनआईए राणा से कई जानकारियां चाहती है. एनआआईए आतंकी नेटवर्क और मुंबई हमले की साजिश से जुड़े लोगों के बारे में जानना चाहती है. बता दें, राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-जिहादी इस्लामी और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमले को साजिश रची. 26 नवंबर 2008 को आतंकी समुद्र के रास्ते भारत आए थे. उन्होंने मुंबई में कई जगहों पर हमला किया. इस हमले में कुल 166 लोगों की मौत हो गई.
क्या बोले थे ट्रंप
राणा के प्रत्यपर्ण की घोषणा पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान हुई थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 फरवरी को कहा था कि एक बेहद हिंसक व्यक्ति को हम तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं, जिससे उसे न्याय की जद में लाया जा सके.