जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मिला संदिग्ध पैकेट, तलाशी अभियान जारी

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एलओसी के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला। बरामदगी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एलओसी के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला। बरामदगी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

author-image
Mohit Saxena
New Update
drone

army search operation (ANI)

सुरक्षा बलों ने गुरुवार यानि 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास  एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया गया है. यह बरामदगी खारी सेक्टर में ड्रोन गतिविधि की आशंका के मद्देनजर की गई. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान  की ओर से गिराए गए सामान के संदेह में एक पैकट को बरामद किया है.

Advertisment

तलाशी अभियान शुरू हो चुका है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एलओसी के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला. बरामदगी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना के जवान पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं. इससे पहले एलओसी के पास एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि भी देखी गई. जिसके बाद भारतीय सेना, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया है. 

आईईडी गोला-बारूद और नशीले पदार्थ 

बरामद पैकेट में क्या-क्या मिला. इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सत्यापन और जांच के बाद ही दी जाएगी. हालांकि, सूत्रों  ने बताया कि पैकेट से आईईडी गोला-बारूद और नशीले पदार्थ मिले हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नए साल पर कर दी नापाक हरकत, पुंछ में भेजा ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

poonch
Advertisment