/newsnation/media/media_files/2025/09/27/jaunpur-drone-camera-found-in-village-2025-09-27-12-17-46.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
पाकिस्तान ने नए साल की शुरूआत के साथ एक बार फिर अपनी मंशा बता दी है. नए साल के मौके पर जहां पूरी दुनिया जश्न में डूबी है. वहीं पाकिस्तान के मन में भारत को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग पनप रही है. पुंछ सेक्टर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. इसका पता चलते ही भारतीय सेना हरकत में आ चुकी है. इसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
​​ड्रोन को ट्रैक करने में जुट गई सेना
पाकिस्तानी ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुंछ के खाड़ी करमाड़ा क्षेत्र में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. ड्रोन पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय सीमा के अंदर था. भारतीय सेना और J&K पुलिस ने इस इलाकें में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. एजेंसियां ​​ड्रोन को ट्रैक करने में जुट गई हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
जम्मू और कश्मीर प्रशासन की ओर सुरक्षा को देखते हुए बीते दिनों केंद्र शासित प्रदेश के कुछ भागों में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के उपयोग पर बैन लगा है. इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया गया है. अशांति भड़काने की आशंका जाहिर की गई है. इस बैन के बाद ऐसा दूसरी बार है जब LoC के पास ड्रोन की हरकत देखने को मिली है.
सांबा में भी दिखा था ड्रोन
भारत–पाकिस्तान की सीमा के करीब बीते 24 घंटों के अंदर ये दूसरी बार है कि जब ड्रोन देखा जा रहा है. इससे सांबा जिले के फूलपुर इलाके में इस संदिग्ध ड्रोन का उपयोग देखा गया. उस समय ड्रोन कुछ वक्त तक भारतीय सीमा में मौजूद था. मगर के बाद में वह वापस सीमा से बाहर हो गया. जांच के दौरान कुछ भी सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: New Year 2026: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक, ऐसा है नेताओं का न्यू ईयर प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us