New Year 2026: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक, ऐसा है नेताओं का न्यू ईयर प्लान

New Year 2026: नया साल अब दहलीज पर है. कुछ घंटों में हम नए साल में यानी 2026 में प्रवेश कर जाएंगे. हर किसी का नए साल का कोई न कोई प्लान है. आइए जानते हैं बड़े नेताओं का क्या प्लान है?

New Year 2026: नया साल अब दहलीज पर है. कुछ घंटों में हम नए साल में यानी 2026 में प्रवेश कर जाएंगे. हर किसी का नए साल का कोई न कोई प्लान है. आइए जानते हैं बड़े नेताओं का क्या प्लान है?

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Leaders New Year Plan

New Year 2026: साल 2025 अब इतिहास बनने जा रहा है और 2026 के स्वागत की तैयारियां देशभर में जोरों पर हैं. आम लोगों की तरह ही देश के बड़े राजनीतिक चेहरों के न्यू ईयर प्लान भी चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और ममता बनर्जी तक, हर नेता नए साल को अपने स्वभाव, जिम्मेदारियों और निजी प्राथमिकताओं के अनुसार बिताने जा रहा है. कहीं कामकाज की व्यस्तता है, तो कहीं पारिवारिक खुशियों का माहौल.

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी: दिल्ली में काम के साथ नया साल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नया साल किसी भव्य जश्न का प्रतीक नहीं होता. वे अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल को आम तौर पर एक सामान्य कार्यदिवस की तरह ही लेते हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली में ही रहेंगे. उनका ध्यान प्रशासनिक कामकाज और सरकारी फाइलों पर रहेगा. पहले भी देखा गया है कि वे दिवाली जैसे भारतीय त्योहारों को तो सैनिकों या आम लोगों के बीच मनाते हैं, लेकिन न्यू ईयर पर कोई विशेष सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखते.

अमित शाह: साल के अंत में कोलकाता, नए साल में अंडमान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल हमेशा की तरह काफी व्यस्त है. साल के आखिरी दिन वे कोलकाता में मौजूद हैं. हालांकि 1 जनवरी के उनके कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 2 जनवरी से उनका दौरा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. वे अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे. इसके बाद 3 जनवरी को वे गृह मंत्रालय की एक अहम परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें सुरक्षा और प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

योगी आदित्यनाथ: गोरखपुर में साधना और सेवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल का स्वागत अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर में करेंगे. वे अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल को विशेष रूप से नहीं मनाते, बल्कि भारतीय परंपराओं को प्राथमिकता देते हैं. नए साल की सुबह वे गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ को नमन करेंगे. इसके बाद उनकी दिनचर्या में गौ-सेवा, जनता दर्शन और आम लोगों से संवाद शामिल रहेगा.

राहुल गांधी: रणथंभौर में पारिवारिक खुशियां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए यह नया साल राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी खुशियों से जुड़ा है. वे राजस्थान के रणथंभौर में स्थित शेरबाग रिसॉर्ट में समय बिता रहे हैं. यहां उनके भांजे रेहान वाड्रा की सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस पारिवारिक समारोह में प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। यह आयोजन पूरी तरह निजी रखा गया है.

ममता बनर्जी: कालीघाट में सादगी भरा नया साल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नए साल पर किसी बड़े कार्यक्रम या यात्रा की योजना में नहीं हैं. वे कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर ही समय बिताएंगी. सूत्रों के मुताबिक, वे सादगी के साथ नया साल बिताना पसंद करती हैं और फिलहाल किसी सार्वजनिक आयोजन की तैयारी नहीं है.

जिम्मेदारी और निजी जीवन का संतुलन

इन तमाम योजनाओं से साफ है कि देश के शीर्ष नेता नए साल को अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं. कोई काम में जुटा है, कोई सेवा और साधना में, तो कोई परिवार के साथ खास लम्हों का आनंद ले रहा है यही लोकतंत्र की विविधता और नेतृत्व के मानवीय चेहरे को दर्शाता है.

Disclaimer: ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इसमें फेर बदल हो सकता है.

यह भी पढ़ें - New Year 2026: साल 2025 की आखिरी रात भूलकर भी न करें ये काम, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

INDIA New Year new year plan
Advertisment