आनंद विहार रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
ashwani

ashwini vaishnaw Photograph: (social media)

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर औचक निरिक्षण,भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया, यात्रियों से सीधे बातचीत की. केंद्रीय रेल,सूचना प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आज आनंद विहार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों से सीधे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेलवे परिसर की स्वच्छता और प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया (फीडबैक) ली.

Advertisment

ashwani
अश्विनी वैष्णव Photograph: (social media)

भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर कार्यवाही

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर रेलवे को लेकर भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैं. साथ ही अपील की कि रेलवे को लेकर भ्रामक वीडियो न फैलाएं.

सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे

इस निरीक्षण के दौरान, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के बाद अश्विनी वैष्णव ने विश्वास व्यक्त किया है कि भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं के लिए किए गए ये व्यापक इंतजाम आगामी दीवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में हादसा, मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री, 2 लोगों की मौत

rail minister ashwini vaishnaw Ashwini Vaishnaw Newsnationlatestnews newsnation anand vihar Railway
Advertisment