/newsnation/media/media_files/2025/09/12/spicejet-2025-09-12-17-18-50.jpg)
मुंबई एयरपोर्ट टला हादसा Photograph: (Freepik)
मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. दरअसल, स्पाइसजेट के कांडला से मुंबई आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ देर बाद रनवे पर विमान का एक पहिया मिला. इस घटना से एयरपोर्ट अधिकारियों और यात्रियों में खलबली मच गई.
एक पहिया रनवे पर ही रह गया
बताया गया कि यह स्पाइसजेट का Q400 विमान था, जिसमें कुल 75 यात्री सवार थे. रनवे पर पहिया मिलने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और तकनीकी टीम अलर्ट पर आ गई. हालांकि, पायलट की सूझबूझ और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया. राहत की बात यह रही कि विमान की लैंडिंग के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.
मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान ने सामान्य प्रक्रिया के तहत टर्मिनल तक पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा. किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- मुंबई के अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दो दिन पहले 34 मानव बम की मिली थी धमकी
स्पाइसजेट ने क्या कहा?
स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “12 सितंबर को कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. सफल लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और यात्री सामान्य रूप से उतर गए.”
एयरलाइन ने यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करने वाले पायलट और क्रू की सराहना की. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि तकनीकी खामी का कारण पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप