मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी तैयारी, सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को बुलाई बैठक

Congress Meeting: संसद के मानसून सत्र की 21 जुलाई से शुरुआत होने वाली है. इसके लिए विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारियां कर रहा है. इस बीच सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमें मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

Congress Meeting: संसद के मानसून सत्र की 21 जुलाई से शुरुआत होने वाली है. इसके लिए विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारियां कर रहा है. इस बीच सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमें मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

author-image
Mohit Dubey
New Update
Congress leaders

सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को बुलाई बैठक Photograph: (ANI)

Congress Meeting: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीतिक तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को पार्टी के पार्लियामेंट्री स्ट्रैटेजी ग्रुप की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक आगामी मानसून सत्र के फ्लोर मैनेजमेंट और अहम विधेयकों को लेकर कांग्रेस की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की जा रही है.

Advertisment

मीटिंग में शामिल होंगे कांग्रेस के ये बड़े नेता

जानकारी के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, गौरव गोगोई, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी, मानिक टैगोर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

प्रमुख मुद्दों पर विपक्ष का फोकस

बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन विषयों पर विशेष चर्चा होगी, जिन पर कांग्रेस मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इनमें प्रमुख हैं विषय-पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद चला ऑपरेशन सिंदूर, जिसे लेकर कांग्रेस सरकार से कड़े सवाल पूछ सकती है. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की पारदर्शिता भी चर्चा का विषय होगी. 

यही नहीं 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे और उस पर आई प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर भी विपक्ष सरकार की जवाबदेही तय करने के पक्ष में है. इसके अलावा न्यायिक सुधार और महाभियोग प्रस्ताव भी इस सत्र में गरम मुद्दे बन सकते हैं. खासकर, सरकार द्वारा जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की अटकलों को लेकर विपक्ष सरकार के रुख पर सवाल उठा सकता है.

कब तक चलेगा मानसून सत्र?

बता दें कि इस बार संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई शुरू हो रहा है. जो 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है, जिन पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब

ये भी पढ़ें: Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल

rahul gandhi Sonia Gandhi monsoon-session Congress Meeting Mallikarjun Kharge
      
Advertisment