राज्यसभा में उठा सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा, संजय सिंह ने की रिहाई की मांग

Sonam Wangchuk: राज्यसभा में संजय सिंह ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया और उनकी रिहाई सहित लद्दाख के मुद्दों पर संवाद की मांग की.

Sonam Wangchuk: राज्यसभा में संजय सिंह ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया और उनकी रिहाई सहित लद्दाख के मुद्दों पर संवाद की मांग की.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Sanjay singh on sonam wangchuck

Sanjay singh on sonam wangchuck

Sonam Wangchuk: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा के शून्यकाल में लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

Advertisment

सोनम वांगचुक अपराधी नहीं- संजय सिंह

संजय सिंह ने सदन में कहा कि सोनम वांगचुक कोई अपराधी नहीं हैं, बल्कि वे शिक्षा, सतत विकास और हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने लद्दाख को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है और हमेशा अहिंसक व संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखी है. ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक असहमति के अधिकार पर सवाल खड़े करती है.

क्यों उठाया लद्दाख का मुद्दा

राज्यसभा सांसद ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान कई लोग घायल हुए और बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें से कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया गया. संजय सिंह ने कहा कि आज भी कई लोग जेल में बंद हैं, जो चिंता का विषय है.

संवाद कर निकाला जाए समाधान

सांसद ने यह भी कहा कि लद्दाख का देश के इतिहास में अहम योगदान रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोगों ने हर कठिन समय में देश का साथ दिया है. ऐसे क्षेत्र के नागरिकों की आवाज को सुना जाना चाहिए और उनकी मांगों पर संवाद के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए.

वांगचुक की पत्नी की चिंताओं का भी किया जिक्र

संजय सिंह ने सोनम वांगचुक की पत्नी द्वारा जताई गई चिंताओं का भी जिक्र किया और कहा कि हिरासत में किसी की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक को समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जीवन की सुरक्षा का अधिकार देता है.

बिना शर्त सोनम वांगचुक की हो रिहाई

सदन के माध्यम से संजय सिंह ने मांग की कि सोनम वांगचुक को तुरंत रिहा किया जाए, लद्दाख आंदोलन से जुड़े सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना शर्त छोड़ा जाए और लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ राज्य का दर्जा व छठी अनुसूची को लेकर सार्थक बातचीत शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र संवाद से मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर उठाया सवाल, प्रदूषण और मतदाता सूची में गड़बड़ी पर जताई चिंता

Sanjay Singh Sonam Wangchuk
Advertisment