ओडिशा के कटक में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर बैन, 12 घंटे का बंद बुलाया, जानें क्या है मामला

ओडिशा के कटक में तनाव चरम पर है. यहां पर चार अक्तूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. घायलों में कटक डीसीपी भी थे. हिंसा की शुरुआत डीजे साउंड को लेकर हुई थी, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया था.

ओडिशा के कटक में तनाव चरम पर है. यहां पर चार अक्तूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. घायलों में कटक डीसीपी भी थे. हिंसा की शुरुआत डीजे साउंड को लेकर हुई थी, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
katak

katak Photograph: (social media)

ओडिशा के कटक में रविवार को तनाव भरा माहौल देखा गया. बीते दिनों कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट के बीच झड़प सामने आई थी. इसके बाद तनाव बढ़ गया. इस मामले में डीसीपी समेत कई लोगों घायल हो गए. इस दौरान छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस बीच कटक में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है.

Advertisment

म्यूजिक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई

विश्व हिंदू परिषद ने इस बीच छह अक्टूबर को कटक में 12 घंटे के बंद को बुलाया है. पुलिस के अनुसार, यह झड़प शनिवार को रात 1.30 से दो बजे के वक्त हुई. उस समय मूर्ति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा काठजोड़ी नदी की ओर जा रही थी. अधिकारियों के अनुसार, यह हिंसा उस समय हुई, जब कुछ लोगों ने शोभायात्रा के दौरान बज रहे म्यूजिक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. 

कटक के डीसीपी ऋषिकेश के अनुसार, यह बहस जल्द ही टकराव में बदल गई. भीड़ ने शोभायात्रा को लेकर घरों की छत पर पथराव किया. इस दौरान शीशे की बोतले भी फेंकी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. इस हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया. इस बीच कई वाहन और सड़के किनारे मौजूद स्टॉल ध्वस्त हो गए. 

दंगाइयों ने आठ से दस जगहों पर आग लगाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौरी शंकर पार्क के पास दंगाइयों ने आठ से दस जगहों पर आग लगाई. आग पर काबू पा​ लिया गया है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. ओडिशा सरकार ने आदेश जारी किया कि कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद रहने वाला है. यहां मोबाइल डेटा, ब्रॉडबैंड पूरी तरह से ठप रहने वाला है. इस तरह से किसी भी तरह की अफवाहों को रोका जा सकता है. कटक के डीएम का कहना है कि शांति बनाए रखने को लेकर इस तरह के कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, लोहे का पुल गिरा, कई लोगों की मौत

Newsnationlatestnews newsnation odisha
Advertisment