Snowfall: कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

Snowfall Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के चलते अब मैदानी इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक भारी हिमपात हो रहा है. जिससे पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

author-image
Suhel Khan
New Update
jammu kashmir snowfall1 update

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, जम गए नदी-नाले और झरने Photograph: (Social Media)

Snowfall Update: देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते तापमान माइनस से नीचे चला गया है. बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई गई. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भी जमकर हिमताप हो रहा है.

Advertisment

बर्फबारी के चलते पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि कुल्लू-मनाली, रोहतांग और राज्य के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी सैलानियों के लिए मुसीबत बन गई है. दरअसल, बर्फबारी के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते सोमवार को मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा. इस दौरान अटल टनल के रास्ते पर करीब 1000 गाड़ियां फंस गईं. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया और फंसे हुए सैलानियों को निकाल लिया.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मनाली में भारी बर्फबारी, सोलंग-रोहतांग में फंसी 1000 से ज्यादा गाड़ियां, सुरक्षित निकाले गए 700 पर्यटक

उत्तराखंड में भी हो रही बर्फबारी

उधर उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है. राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों पर बर्फ जम गई है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश की तुलना में यहां कम बर्फबारी हुई है, लेकिन औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.

उधर केदारनाथ धाम में भी इस सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी के चलते यहां चल रहा पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. केदारनाथ धाम में सोमवार से लगातार हिमपात हो रहा है. जहां अब तक एक फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: नए साल पर मिल जाएगा BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! प्रक्रिया हुई शुरू, इन चौंकाने वाले नामों पर चर्चा

उत्तराखंड के औली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. औली की वादियां में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है. जानकारी के मुताबिक, औली में आधा फीट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. इस बीच क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक औली पहुंचने लगे हैं. जहां बर्फबारी का नजारा देखकर सैलानी काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Ration Card पर मिलने वाले चावल-गेहूं की मात्रा में एक जनवरी से होगा बदलाव, ये राशन कार्ड होंगे रद्द; सरकार ने ले लिया कड़ा फैसला

जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी जारी

वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. केंद्र शासित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछी हुई है. सोमवार को पीर पंजाल और सोनमर्ग में जमकर बर्फबारी हुई. इसी के साथ मौसम विभाग ने कई अन्य इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

घाटी में दिन और रात का तापमान लगातार गिर रहा है. श्रीनगर में रविवार रात तापमान माइनस 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच डल झील भी जम गई. जबकि पहलगाम में पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस हो गया.

uttarakhand snowfall jammu kashmir snowfall Uttarakhand Snowfall Alert Snowfall Alert snowfall himachal snowfall
      
Advertisment