/newsnation/media/media_files/2024/12/24/dSsupC1aw8chVVuD79Cn.jpg)
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, जम गए नदी-नाले और झरने Photograph: (Social Media)
Snowfall Update: देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते तापमान माइनस से नीचे चला गया है. बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई गई. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भी जमकर हिमताप हो रहा है.
बर्फबारी के चलते पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि कुल्लू-मनाली, रोहतांग और राज्य के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी सैलानियों के लिए मुसीबत बन गई है. दरअसल, बर्फबारी के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते सोमवार को मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा. इस दौरान अटल टनल के रास्ते पर करीब 1000 गाड़ियां फंस गईं. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया और फंसे हुए सैलानियों को निकाल लिया.
उत्तराखंड में भी हो रही बर्फबारी
उधर उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है. राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों पर बर्फ जम गई है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश की तुलना में यहां कम बर्फबारी हुई है, लेकिन औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Nawar valley of Tikkar area in Shimla district covered in a blanket of thick snow, as the area receives heavy snowfall. pic.twitter.com/L71l1yTssr
— ANI (@ANI) December 24, 2024
उधर केदारनाथ धाम में भी इस सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी के चलते यहां चल रहा पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. केदारनाथ धाम में सोमवार से लगातार हिमपात हो रहा है. जहां अब तक एक फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर मिल जाएगा BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! प्रक्रिया हुई शुरू, इन चौंकाने वाले नामों पर चर्चा
#WATCH | Jammu & Kashmir | Cold wave grips the Pirpanjal region in Rajouri causing water flowing from the mountains to freeze. The affected areas include Rajouri, Thanna Mandi, Dehra Ki Gali, and Bafliaz Road pic.twitter.com/ULTLNNX6al
— ANI (@ANI) December 24, 2024
उत्तराखंड के औली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. औली की वादियां में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है. जानकारी के मुताबिक, औली में आधा फीट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. इस बीच क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक औली पहुंचने लगे हैं. जहां बर्फबारी का नजारा देखकर सैलानी काफी खुश हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Surface of Srinagar's Dal Lake freezes as temperature drops to minus 6 degrees Celsius pic.twitter.com/reVg3BvW55
— ANI (@ANI) December 24, 2024
जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी जारी
वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. केंद्र शासित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछी हुई है. सोमवार को पीर पंजाल और सोनमर्ग में जमकर बर्फबारी हुई. इसी के साथ मौसम विभाग ने कई अन्य इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
Himachal Pradesh | Due to heavy snowfall in higher reaches of Himachal Pradesh, 174 roads including 3 National Highways are closed in the state.
— ANI (@ANI) December 24, 2024
Visuals from the Tikkar area of Nawar Valley of the Shimla district pic.twitter.com/v0Pl7lIsDQ
घाटी में दिन और रात का तापमान लगातार गिर रहा है. श्रीनगर में रविवार रात तापमान माइनस 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच डल झील भी जम गई. जबकि पहलगाम में पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस हो गया.