/newsnation/media/media_files/2025/12/06/simone-tata-death-2025-12-06-12-14-39.jpg)
Simone Tata Death: टाटा परिवार की जानी-मानी हस्ती सिमोन टाटा का शुक्रवार (5 दिसंबर) को 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आखिर कौन थी सिमोन टाटा? उनका Lakme और Tata परिवार से क्या कनेक्शन था. चलिए जानते हैं सब कुछ.
सिमोन टाटा ट्रेंट की चेयरपर्सन एमेरिटस थीं. वे टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की मां और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की सौतेली मां थीं. उनके निधन से भारतीय उद्योग जगत, खासकर सौंदर्य और रिटेल सेक्टर में गहरा शोक है.
We mourn the passing of Simone Tata, a truly accomplished woman whose achievements and grace touched so many. Her legacy will continue to inspire generations. May she rest in peace. Our thoughts & prayers are with the Tata family 🙏#SimoneTatapic.twitter.com/y3sHlL7ngJ
— Swiss Consulate Mumbai (@SwissCGMumbai) December 5, 2025
स्विट्जरलैंड में हुआ था जन्म
सिमोन टाटा का जन्म वर्ष 1930 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ था. उनका पूरा नाम सिमोन डुनोयर था और वे एक फ्रांसीसी-स्विस संपन्न परिवार में पली-बढ़ीं. 1950 के दशक की शुरुआत में वह पहली बार भारत आईं. 1953 में जिनेवा में एयर इंडिया में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात नवल टाटा से हुई, जो उस समय इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की बैठक में शामिल होने आए थे. जान-पहचान के बाद 1955 में दोनों ने विवाह किया और इसी के बाद भारत उनका स्थायी घर बन गया.
लैक्मे को देश का प्रमुख कॉस्मेटिक ब्रांड बनाया
सिमोन टाटा 1962 में लैक्मे के बोर्ड में शामिल हुईं. उस समय भारत में मेकअप और कॉस्मेटिक का बाजार बहुत छोटा था और मध्यमवर्गीय महिलाएं मेकअप करने में झिझक महसूस करती थीं. सिमोन टाटा ने समाज की इस सोच को बदला. उन्होंने बताया कि सुंदर दिखना किसी विलासिता का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का प्रतीक है.
उनके नेतृत्व में लैक्मे ने भारतीय त्वचा, मौसम और बजट को ध्यान में रखकर उत्पाद तैयार किए. अगले दो दशकों में लैक्मे देश में सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड बन गया.
ट्रेंट की स्थापना और भारतीय रिटेल सेक्टर में बदलाव
1990 के दशक में जब भारत में आर्थिक उदारीकरण हुआ, तब उन्होंने लैक्मे को लगभग 45 मिलियन डॉलर में हिंदुस्तान यूनिलीवर को बेच दिया. इस पूंजी से उन्होंने नई कंपनी ट्रेंट की शुरुआत की.
ट्रेंट के अंतर्गत Westside और Zudio जैसे लोकप्रिय फैशन स्टोर उभरे, जो आज पूरे देश में लोगों की पसंद बन चुके हैं. किफायती फैशन और बेहतर गुणवत्ता का मॉडल सिमोन टाटा की ही सोच का परिणाम था.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala के बिना पराग त्यागी ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, शेयर किया डांस वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us