Shefali Jariwala के बिना पराग त्यागी ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, शेयर किया डांस वीडियो

Parag Tyagi Birthday Celebration After Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के जाने के बाद बीते दिन पराग त्यागी ने अपना पहला बर्थडे मनाया. उन्होंने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

Parag Tyagi Birthday Celebration After Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के जाने के बाद बीते दिन पराग त्यागी ने अपना पहला बर्थडे मनाया. उन्होंने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Parag Tyagi Birthday Celebration After Shefali Jariwala

Parag Tyagi Birthday Celebration After Shefali Jariwala Death

Parag Tyagi Birthday Celebration After Shefali Jariwala Death: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. लेकिन इसी साल जून में उनके निधन की खबर ने फैंस और परिवार को गहरा सदमा दिया. वहीं उनके पति और एक्टर पराग त्यागी अक्सर सोशल मीडिया पर शेफाली से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं. इसी बीच बीते दिन पराग त्यागी का जन्मदिन था, और इस खास मौके पर भी उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला को याद किया.

Advertisment

पराग त्यागी ने मनाया बर्थडे का जश्न

आपको बता दें कि पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों सलमान खान और अनुष्का शर्मा के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी परी के साथ बर्थडे पार्टी. तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा मेरी बेबी. इस लम्हे को संजोते हैं और परी की जिंदगी का जश्न मनाते हैं.'

वहीं पराग द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया. बताया जाता है कि उनके लिए एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब वह अपनी पत्नी शेफाली को याद न करते हों.

‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन’ 

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद, पराग त्यागी ने उनके नाम से ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन’ की स्थापना भी की है. इस फाउंडेशन के जरिए मिलने वाला धन बेटियों और महिलाओं की शिक्षा एवं उनके सशक्तिकरण पर खर्च किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने इसी नाम से एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जहां वह अक्सर पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों से जुड़ते हैं और शेफाली से संबंधित बातें साझा करते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हुआ डबल एविक्शन, अशनूर कौर के बाद घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट

Shefali Jariwala parag tyagi
Advertisment