/newsnation/media/media_files/2025/11/29/bigg-boss-19-double-eviction-ashnoor-kaur-shebaaz-badesha-evicted-2025-11-29-05-35-16.jpg)
Bigg Boss 19 Double Eviction: सलमान खान के धमाकेदार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले अब करीब है, और जैसे-जैसे शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, घर के अंदर प्रतियोगिता भी बेहद रोमांचक होती जा रही है. इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कुछ समय पहले यह अपडेट आया था कि अशनूर कौर घर से बेघर हो चुकी हैं. लेकिन अब शो में डबल एविक्शन होने की पुष्टि हो गई है. जी हां, फैनपेज पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते सिर्फ अशनूर ही नहीं, बल्कि एक और कंटेस्टेंट को भी घर से बाहर जाना पड़ा है. तो चलिए आपको बताते हैं उस कंटेस्टेंट का नाम.
ये कंटेस्टेंट भी हुआ घर से बेघर
दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि शहबाज बडेशा हैं. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ से जुड़े एक फैनपेज ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अशनूर कौर और शहबाज बडेशा डबल एविक्शन के कारण ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हो चुके हैं.' वोटिंग ट्रेंड में भी इस हफ्ते शहबाज बडेशा काफी पीछे चल रहे थे.
Double Eviction
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 28, 2025
After #AshnoorKaur, now #ShebaazBadesha has also been eliminated from the Bigg Boss house!! #BiggBoss19pic.twitter.com/zrPO37BYfT
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
शहबाज के बाहर होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब तो टॉप 5 लगभग तय हो गया है.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'मालती इस बार भी बच गई, कहीं टॉप 3 में न पहुंच जाए.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'शहबाज बडेशा फिनाले के लायक था.'
गौरतलब है कि शहबाज ने शो में रहते हुए अपनी मजेदार हरकतों से दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया, हालांकि कई बार वह दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा इरीटेटिंग कंटेस्टेंट भी माने गए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बहन और पैरेंट्स से क्लोज नहीं हैं कंट्रोवर्सी में रहने वाली तनुश्री दत्ता, बोलीं- 'ज्यादा बातचीत नहीं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us