/newsnation/media/media_files/2025/11/28/tanushree-dutta-2025-11-28-23-30-10.jpg)
Tanushree Dutta Photograph: (Tanushree Dutta/ Instagram)
Tanushree Dutta on Family Relation: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म से ही धमाल मचाने वाली तनुश्री दत्ता लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. एक समय था जब तनुश्री ने अपनी बोल्डनेस से लोगों को दीवाना बना दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस बस कंट्रोवर्सी की वजह से ही चर्चा में आती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परिवार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने परिवार से क्लोज नहीं हैं.
बहन से नहीं होती ज्यादा बातचीत
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में तनुश्री दत्ता ने परिवार और बहन संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा- 'मेरी इशिता के साथ बहुत ज्यादा बातचीत नहीं है अभी. क्योंकि उनकी शादी हो गई है और 2 बच्चे हैं. पर हां, मेरे परिवार के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं. मिलना-जुलना होता है. त्योहार के समय पर या फिर परिवार की गैदरिंग्स में. मैंने हर जगह मेनटेन करके रखा हुआ है. मेरा कहीं पर भी बहुत ज्यादा दूरी या फिर बहुत ज्यादा क्लोजनेस भी नहीं है. मैं नहीं कह सकती कि मैं किसी के साथ क्लोज हूं.'
परिवार का सपोर्ट नहीं चाहती एक्ट्रेस
तनुश्री ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- 'मेरा परिवार हमेशा से सपोर्टिव रहा है. बस ये सारी कॉन्ट्रोवर्सी होती हैं तो उन लोगों को समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट करें. उनके लिए ये बहुत निगेटिव रहता है. ईश्वर ने जो मुझे इनर स्ट्रेन्थ दी है, ये सारी निगेटिविटी से डील करने की, शायद उनको नहीं दी है. मैं उनकी पॉजिटिव क्वालिटीज की सराहना करती हूं. मैं उम्मीद नहीं करती कि वो हर चीज में जंप करें. मैं नहीं चाहती कि वो सामने आएं और मेरे लिए बात भी करें. उनकी भी अपनी परिस्थितियां हैं, लाइफ है. शादी के बाद, बच्चों के बाद, उनका भी एक फोकस है चीजों में. मैं अपनी चीजों को संभाल रही हूं.'
ये भी पढ़ें- Tere Ishk Mein OTT: धनुष और कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? जानें डेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us