एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने पीएम मोदी के बारे में कही ऐसी बात, जिसने सुना वो रह गया दंग

महाराष्ट्र में चर्चा है कि एकनाथ शिंदे के कारण मुख्यमंत्री नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति को एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने गलत बताया है. उन्होंने क्या बोला, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Eknath Shinde Faction big statement on PM Modi and Amit Shah

Shiv Sena Eknath Shinde Faction big statement on PM Modi

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा का दौर जारी है. चुनाव परिणाम को आए हुए 10 दिन हो चुके हैं पर अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. तमाम अफवाहों के बीच शिवसेना का बयान सामने आया है. शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन में देरी का कारण एकनाथ शिंदे नहीं हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय किया गया है. यह कहना गलत है कि शिंदे के कारण प्रदेश में नई सरकार नहीं बन पा रही है. भाजपा ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा. 

पीएम मोदी और शाह का निर्णय ही अंतिम

केसरकर ने साफ किया कि शिंदे ने फैसला पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सौंप दिया है. यह महायुति गठबंधन की एकता को दर्शाती है. केसरकर ने आश्वस्त किया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. बता दें, एकनाथ शिंदे ने पहले कहा था कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चाओं पर जोर नहीं डालेंगे. 

केसरकर ने कहा कि पीएम मोदी और शाह का निर्णय ही अंतिम होगा. केसरकर ने साफ किया कि गठबंधन में भाजपा की भूमिक अहम है. गृह मंत्रालय अन्य प्रमुख मंत्रालय की तरह मुख्यमंत्री और गृह मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से जलाया जाएगा.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!

क्या बोले श्रीकांत शिंदे

इन सबके बीच, चर्चा है कि एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं. सियासी गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि सत्ता में कोई पद पाने की मुझे कोई लालसा नहीं है. मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ मेरे लोकसभा क्षेत्र पर है. मेरा ध्यान अपनी पार्टी और अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए ही केंद्रित है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- संसद पहुंचते ही राहुल गांधी से दूर हो गईं प्रियंका गांधी, लोकसभा में भाई-बहन के बीच 19 सीटों का फासला

अजित पवार ने साफ कर दी रणनीति

मामले में एनसीपी प्रमुख और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद भाजपा को मिलेगा. उप मुख्यमंत्री पद शिवसेना और एनसीपी के पास रहेगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra CM: सीएम पद के लिए जारी गतिरोध बीच भाजपा ने फेंका हुकुम का इक्का, सियासी गलियारों में शुरू हो ये चर्चा

 

 

Eknath Shinde ShivSena
      
Advertisment