Maharashtra CM: सीएम पद के लिए जारी गतिरोध बीच भाजपा ने फेंका हुकुम का इक्का, सियासी गलियारों में शुरू हो ये चर्चा

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध जारी है. इन सबके बीच भाजपा के संकटमोचक शिंदे से मिलने पहुंचे हैं.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध जारी है. इन सबके बीच भाजपा के संकटमोचक शिंदे से मिलने पहुंचे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP sent Hukum Ka Ikka Girish Mahajan to Eknath Shinde Amid Maharashtra CM ruckus

Eknath Shinde and Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भले ही महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है, लेकिन अब तक महायुति गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का ऐलान नहीं हो पाया है. पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना प्रस्तावित है. लेकिन अब तक कयासों का दौर खत्म नहीं हो पाया है. सबसे अधिक सीटें जीतने वाली भाजपा ने आज अपने प्रयर्वेक्षक महाराष्ट्र भेजे हैं. पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे. इस बीच भाजपा ने अपने हुकुम का इक्का फेंक दिया है. 

Advertisment

शिंदे से मिलने पहुंचे ‘हनुमान’

इन सबके बीच भाजपा नेता गिरीश महाजन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. महाजन को सियासी गलियारों में भाजपा का हनुमान यानी संकटमोचक भी कहा जाता है. इस वजह से सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. महाजन और शिंदे के बीच हुई मुलाकात के विभिन्न मायने निकाले जा रहे हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!

मुलाकात के बाद क्या बोले भाजपा के हनुमान

हालांकि, एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद गिरीश महाजन ने कहा कि एकनाथ पिछले कई दिनों से बीमार थे. मैं इसी वजह से उनसे मिलने पहुंचा हूं. हमारे बीच कोई भी नाराजगी नहीं है. हम एक घंटे तक साथ थे. हमने काफी बातचीत की. पांच दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समरोह को लेकर हमने उनसे बातचीत की. मैंने भी उनसे अपने कुछ विचार साझा किए. हम लोगों को मिलकर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत काम करना है. जनता के हित में भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ मिलकर काम करने जा रही है. 

भाजपा ने जीती 132 सीटें

हालांकि, आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है. अकेले भाजपा ने अपने दम पर 132 सीटें जीती हैं. वहीं 288 विधानसभा सीटों में से 232 सीटों पर महायुति गठबंधन को जीत मिली है. अब मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान जारी है. भाजपा इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. वहीं एकनाथ शिंदे की लालसा है कि इस बार भी मुख्यमंत्री वही बनें. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- कहानी एक ऐसे होटल की जहां जाते हैं शादीशुदा कपल्स, लेकिन वापस आते हैं तालाकशुदा

maharashtra Devendra fadnavis Eknath Shinde Maharashtra Cm
      
Advertisment