शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, कश्मीर में 2 फीट तक जमी बर्फ, इन जगहों पर जाने से पहले जान लें अपडेट

शिमला, मनाली और कश्मीर में भारी बर्फबारी ने लंबे सूखे का अंत कर दिया है. जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं प्रशासन ने रास्तों के बंद होने और एवलांच की चेतावनी जारी की है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सुरक्षा और ट्रैफिक अपडेट का खास ध्यान रखें.

शिमला, मनाली और कश्मीर में भारी बर्फबारी ने लंबे सूखे का अंत कर दिया है. जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं प्रशासन ने रास्तों के बंद होने और एवलांच की चेतावनी जारी की है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सुरक्षा और ट्रैफिक अपडेट का खास ध्यान रखें.

author-image
Ravi Prashant
New Update
snow fall

मनाली, कश्मीर और शिमला में बर्फबारी के अपडेट Photograph: (X/@iNikhilsaini)

अगर आप भी पहाड़ों की वादियों और बर्फबारी के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. शिमला से लेकर कश्मीर तक, हर तरफ बस बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.

Advertisment

शिमला और मनाली में सीजन की पहली जबरदस्त बर्फबारी

दिल्ली के पास बसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट शिमला में गुरुवार रात से भारी बर्फबारी शुरू हो गई है. सिर्फ शिमला ही नहीं, बल्कि मनाली और डलहौजी जैसे इलाकों में भी सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पहले ही इसके लिए 'ऑरेंज' और 'येलो' अलर्ट जारी किया था. जहां ऊपरी इलाकों में बर्फ गिर रही है, वहीं हिमाचल के निचले इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है. इससे न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि सैलानियों के चेहरे भी खिल गए हैं.

कश्मीर में 'बर्फ का सैलाब', 2 फीट तक जमी परत

कश्मीर का नजारा इस वक्त किसी जन्नत से कम नहीं है. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में 1 से 2 फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे गाड़ियां और घरों की छतें पूरी तरह ढक गई हैं. कुपवाड़ा की घाटियों से आ रहे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह बर्फबारी इसलिए भी खास है क्योंकि इसने एक लंबे सूखे स्पेल (Dry Spell) को खत्म किया है. सेब की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि उनकी फसल के लिए यह नमी बहुत जरूरी थी.

ट्रिप पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

बर्फबारी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, सफर में उतनी ही मुश्किलें भी ला सकती है. अगर आप अगले कुछ दिनों में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, तो इन बातों को नोट कर लें. भारी बर्फ की वजह से कई नेशनल हाईवे और लिंक रोड बंद कर दिए जाते हैं. निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें.

प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में बर्फीले तूफान या लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी करते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना होगा. साथ ही खतरनाक स्पॉट्स से दूर रहें. अपने साथ भारी ऊनी कपड़े, जरूरी दवाइयां और गाड़ी में एक्स्ट्रा फ्यूल जरूर रखें. इस मौसम में सर्दी के कारण तबीयत भी काफी खराब होते हैं. 

अगला स्पेल कब आएगा?

राहत की बात यह है कि बर्फबारी का यह दौर अभी रुकने वाला नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 जनवरी को बर्फबारी का एक और दौर (Spell) आने की संभावना है. यानी अगर आप इस वीकेंड मिस कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते का प्लान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा को रोकी गई, त्रिकुटा पहाड़ियों पर बारिश के साथ बर्फबारी, नए रजिस्ट्रेशन पर लगाई पाबंदी

Advertisment