/newsnation/media/media_files/2024/12/31/PwL8o8djnm1ZiEZXLYxq.png)
Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के कारण पूर्व राष्ट्रपति की बेटी और बेटे के बीच तकरार शुरू हो गई है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस समर्थकों, राहुल गांधी के समर्थकों और अपने भाई अभिजीत मुखर्जी पर निशाना साधा.
कांग्रेस समर्थकों से पूछा सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भक्त और चेले, जो मेरे पिता को संघी कहते हैं. उन्हें मैं चुनौती देती हूं कि वे अपने नेता से पूछे कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया था. उन्होंने एक्स पर कहा कि इन मूर्खों और चाटुकारों के साथ कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए शुभकामनाएं. अब आप अपनी नफरत के दुकानदारों को आप मुझपर छोड़ दो. मुझे इसकी परवाह नहीं है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-5000 New Note: पांच हजार रुपये का नया नोट होने वाला जारी; RBI ने दी ये जानकारी
Rahul’s Bhakt-chelas who call my father ‘Sanghi’ for his RSS visit, I dare them to question their leader on why did he hug @narendramodi in parliament whom his mother called ‘maut ka saudagar’? By their convoluted logic, Rahul then should be seen as his accomplice.
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) December 30, 2024
All the best to @RahulGandhi to revive Congress with this bunch of vicious fools & sycophants! Now go & unleash your ‘Nafrat ki dukandars’ on me. I give a damn!
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) December 30, 2024
भाई पर भड़कीं बहन शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने अपने भाई अभिजीत मुखर्जी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने एक्स पर कहा कि मैं सबसे ज्यादा उस व्यक्ति को लेकर शर्मिंदा हूं, जो कुछ तुच्छ चीजों के लिए ऐसी पार्टी में जाना चाहता है, जिसके नेता रात-दिन उसके पिता का अपमान करते हों.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Cash Limit: घर में कितना कैश रखें? जानें इस सवाल का सटीक जवाब; ऐसा होने पर Income Tax वसूलेगा 137% टैक्स
क्या बोले थे अभिजीत
शर्मिष्ठा ने आरोप लगाया था कि जब उनके पिता का निधन हो गया तब सीडब्ल्यूसी की कोई बैठक नहीं की गई थी. इस पर अभिजीत मुखर्जी के हवाले से कहा कि मनमोहन सिंह जैसी महान शख्सियत के निधन को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. वे अर्थशास्त्री थे. वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.