Cash Limit: घर में कितना कैश रखें? जानें इस सवाल का सटीक जवाब

Cash Limit: घर में आप कितना कैश रख सकते हैं, ये सवाल हर किसी के मन में होता है. अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो ये खबर आपके लिए है. पढ़िए पूरी खबर…

Cash Limit: घर में आप कितना कैश रख सकते हैं, ये सवाल हर किसी के मन में होता है. अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो ये खबर आपके लिए है. पढ़िए पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Cash Limit:

Cash Limit:

Cash Limit: घर में आप कितना कैश रख सकते हैं, ये सवाल हर व्यक्ति के दिमाग में बना रहता है. लेकिन सही जवाब ढंग से कहीं नहीं मिल पाता. तो न्यूजनेशन आपको इस सवाल का जवाब देने वाला है. घर में कैश रखने को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नियम बनाया है.  

Advertisment

हर व्यक्ति अपने घर में कुछ न कुछ रकम कैश में रखते ही है. इसलिए कि क्या पता कब जरुरी काम आ जाए और पैसों की जरुरत पड़ जाए. लेकिन घर में कितना कैश रखना है, ये बात लोगों को पता नहीं होता. मान लीजिए अगर कभी इनकम टैक्स के अधिकारी आपके घर आ गए और आपके पास ज्यादा कैश निकल आया तो आप पर भारी भरकम जुर्माना भी लग सकता है. 

Cash Limit: एक-एक रुपये का बताना होगा सोर्स

वैसे तो घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है. इनकम टैक्स के नियमों के तहत, आप घर में कितना भी कैश रख सकते हैं. इसमें कोई दिकक्त नहीं है. लेकिन हां आपके पास रखे हुए कैश के एक-एक रुपये का सोर्स पता होना चाहिए. क्योंकि मान लीजिए कभी इनकम टैक्स उन कैश को पकड़ लेती है तो आपको एक-एक रुपये का सोर्स बताना पड़ जाएगा. वह पैसे अगर वैध हैं और आपके पास उसके पूरे डॉक्युमेंट्स हैं और आप इनकम टैक्स भर रहे हैं तो आपको डरने की जरुरत नहीं है. लेकिन अगर आप सोर्स का खुलासा नहीं कर पाए तो आप पर पक्का कार्रवाई हो जाएगी.  

Cash Limit: कब और कितना लगेगा जुर्माना

आप अगर कैश का हिसाब नहीं देते हैं तो निश्चित रूप से आपकी परेशानी बढ़ जाएगी. अगर छापेमारी के दौरान आप कैश के सही सोर्स के बारे में नहीं बता पाते हैं तो आप पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है. इनकम टैक्स आपसे 137 प्रतशित टैक्स वसूल सकता है. आसान भाषा में बताएं जितना कैश मिला है वो तो जाएगा ही साथ ही आपको अपने तरफ से भी 37 प्रतिशत और देना पड़ जाएगा. 

Cash Limit: इस बात का हमेशा ध्यान रखें

अगर आप बैंक से 50 हजार या फिर उससे अधिक की निकासी या फिर जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा. आप शॉपिंग के दौरान, दो लाख से अधिक रुपये का पेमेंट नहीं कर पाएंगे. आपको इसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा. आप एक साल में अगर अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपये से अधिक का कैश जमा करते हैं तो भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड बैंक में जमा करना होगा. 

Income Tax CASH LIMIT bank cash limit cash limit increase
Advertisment