Sharda Sinha News: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

Sharda Sinha News: बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा आज यानी मंगलवार देर रात निधन हो गया है. वह 72 वर्ष की थीं. पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
sharda sinha death

Sharda Sinha News: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

Sharda Sinha Passed Away: बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा आज यानी मंगलवार देर रात निधन हो गया है. वह 72 वर्ष की थीं. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया. पीएम मोदी सहित कई अन्य नेताओं ने भी शारदा सिन्हा ने निधन पर दुख व्यक्त किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: US Election Results: ट्रंप-कमला आमने-सामने, किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? जरूर जानें

'शरदा सिन्हा का निधन अपूर्णीय क्षति'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!’

'शारदा सिन्हा का निधन दुखद'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,' बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वे मशहूर लोक गायिका थीं. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत भी गाए थे. उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी.

ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!

CM नीतीश कुमार ने आगे लिखा, 'स्व० शारदा सिन्हा जी के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.

ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!

'छठ त्योहार शारदा के गीतों के बिना अधूरा'

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, 'बिहार की 'स्वर कोकिला' का निधन बिहार की लोक संस्कृति और विरासत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. छठ पूजा का त्योहार शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा है. शारदा सिन्हा के गीतों से छठ पूजा के त्योहार को नई पहचान मिली... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

बेटे ने दी शारदा सिन्हा के निधन की जानकारी

शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.

ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब

Narendra Modi Sharda Sinha passes away sharda sinha news today sharda sinha Sharda Sinha death
      
Advertisment