/newsnation/media/media_files/pYSSkG1SM0w5ulepjDMO.jpg)
Udaynidhi Stalin
तमिलनाडु सरकार में एक बार फिर से वी सेंथिल बालाजी शामिल हो गए. बालाजी के साथ-साथ डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर भी सरकार का हिस्सा बन गए हैं. चारों नेता रविवार को तमिलनाडु की मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्होंने चेन्नई स्थित राजभवन में पद की शपथ ली. राज्यपाल आर एन रवि ने चारों नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा, तमिलनडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
यह खबर भी पढ़ें-Haryana: ‘मौलवी ने मुझे राम-राम कहा’, सीएम योगी ने सुनाई जम्मू-कश्मीर यात्रा की कहानी
इस मंत्री को मिली यह जिम्मेदारी
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हुए थे. बता दें, सेंथिल बालाजी को बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यही विभाग उनके पास पहले भी था. डॉ. गोवी चेझियान को उच्च शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. पर्यटन मंत्रालय के प्रमुख के रूप में आर राजेंद्रन ने शपथ ली है. इसके अलावा, एसएम नासर ने अल्पसंख्यक कल्याणा और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री के रूप में शपथ ली है.